लखनऊ संवाददाता-संतोष उपाध्याय
सरोजनी नगर Sarojani Nagar, UP: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र के शांति नगर स्थित क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज में बच्चों के बीच शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस मनाया गया। स्कूल के शिक्षार्थी छात्र छात्राओं ने ईसा मसीह के जीवन पर आधारित कार्यक्रम और जिंगल बेल की प्रस्तुति दी। स्कूल परिसर ‘जिंगल बेल, जिंगल बेल, देखो आया है’ गीतों से गूंज उठे। शिक्षार्थियों ने स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांता ने बच्चों को उपहार भेंट किए। सांता क्लाज ने बच्चों को टाफियां और चॉकलेट बांटी।
कार्यक्रम का संचालन निर्देशिका ऋषिका सचान द्वारा किया गया। कॉलेज में क्रिसमस-डे पर प्रभु यीशु के जन्म को दर्शाया गया। बच्चों ने सांता क्लाज की रंग-बिरंगी ड्रेस पहनी। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम पेश किए। कॉलेज प्रबंधक इंजीनियर योगेंद्र सचान ने क्रिसमस और नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए प्रभु यीशु के जीवन का वर्णन करते हुए बच्चों को अद्भुत जानकारियां दी।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva