लखनऊ संवाददाता-सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ Lucknow, UP: राजधानी लखनऊ में मगंलवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में पुलिस महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा अविनाश चंद्र , मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ मंगेश कुमार, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी चौक पुष्पेंद्र यादव तथा वाइस चांसलर केजीएमयू प्रो. सोनिया नित्यानंद व अन्य की उपस्थिति में एक मीटिंग आयोजित की गई।
मीटिंग में डीजी द्वारा यूनिवर्सिटी की प्रत्येक बिल्डिंग का इलेक्ट्रिक सेफ्टी फायर ऑडिट कराए जाने तथा प्रॉपर एंट्री व इमरजेंसी एक्जिट डोर सिस्टम को बाधा रहित बनाने , प्रत्येक भवन में स्मोक निकास की प्रॉपर व्यवस्था करने एवं आग न लगे इस विषय पर विशेष ध्यान दिए जाने के संबध में बताया गया।जिसके क्रम में वीसी द्वारा अपने इंटरनल स्टाफ को जल्द से जल्द इन बिंदुओं पर कंप्लायंस किए जाने के निर्देश दिए गये।
डीजी से यह भी आग्रह किया गया कि फायर सर्विस और केजीएमयू की एक संयुक्त टीम द्वारा यूनिवर्सिटी की प्रत्येक बिल्डिंग का निरीक्षण कर उसमें जो आवश्यक सुधार हैं , उसके संबंध में एक रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत कराने का कष्ट करें। जिससे भवनों में आवश्यक व्यवस्थाएं कराई जा सके।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva