जशपुरनगर JashpurNagar, CG: प्रधानमंत्री द्वारा 01 जुलाई 2023 को सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन मिशन प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत 0-40 वर्ष आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों की सिकल सेल स्क्रीनिंग किया जा रहा है।
जिले में 0-40 वर्ष आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों के सिकलसेल स्क्रीनिंग हेतु वृहद जांच अभियान चलाया जा रहा है। सिकलसेल जांच हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं हितग्राहियों के मोबिलाईजेशन के लिये पंचायत विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। शत् प्रतिशत सिकलसेल परीक्षण कराने वाले ग्राम जामपानी, बरपानी, चांपाटोली के सरपंच को 28 दिसम्बर 2023 को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों सम्मानित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिले में सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन मिशन तहत् अब तक दो लाख अठारह हजार से अधिक लोगों का परीक्षण किया जा चुका है। प्रत्येक ग्राम, पारा, टोला में शिविर लगाकर तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा, पीएम जनमन शिविर में सिकलसेल परीक्षण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 0-40 वर्ष आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को सिकलसेल जांच कराये जाने हेतु अपील की है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva