नई दिल्ली New Delhi: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय डी.जी.सी.ए. ने उड़ान चालक दल के लिए साप्ताहिक विश्राम अवधि 36 घंटे से बढ़ाकर 48 घंटे कर दी है। डीजीसीए द्वारा जारी संशोधित उड़ान ड्यूटी अवधि नियमों के अनुसार रात्रि ड्यूटी अब पहले की तुलना में आधी रात से सुबह छह बजे तक होगी। रात के उड़ान संचालन के लिए अधिकतम ड्यूटी अवधि 8 घंटे और दिन के उडान संचालन के लिए अधिकतम ड्यूटी अवधि 10 घंटे तक सीमित कर दी गई है।
डीजीसीए ने कहा है कि इसका उद्देश्य थकान संबंधी जोखिम प्रबंधन प्रणाली व्यवस्था में बदलाव लाना है। महानिदेशालय ने कहा कि ऐसा पायलटों की थकान को दूर करने, समग्र उड़ान सुरक्षा बढ़ाने और विमानन क्षेत्र में विकास को संतुलित करने के लिए किया गया है।
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि नए नियम विमानन क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप हैं।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva