Home >> State >> Chhattisgarh

17 January 2024   Admin Desk



UP NEWS: जन शिक्षण संस्थान द्वारा स्वरोजगार हेतु प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योजनाओं के प्रति किया गया जागरूक

लखनऊ संवाददाता-सन्तोष उपाध्याय 

सरोजनीनगर: राजधानी लखनऊ में सूक्ष्म, लघु एवम मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान ई-डी-आई-आई, अहमदाबाद के द्वारा एक दिवसीय उद्यमिता जगरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जन शिक्षण संस्थान लखनऊ के साक्षरता निकेतन परिसर में किया गया | उद्घाटन निदेशक, इंडिया लिटरेसी बोर्ड की निदेशक सन्ध्या तिवारी, आई.ए.एस. (से.नि.) ने किया।  के.के.पाण्डेय, प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र लखनऊ, जन शिक्षण संस्थान लखनऊ के निदेशक सौरभ खरै एवम ई.डी.आई.आई. के एसोसिएट फैकल्टी पी.एन. श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान पूरे देश में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। 

इसी क्रम में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के उत्तर क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ के अन्तर्गत जन शिक्षण संस्थान साक्षरता निकेतन, लखनऊ में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस उद्यमिता जगरुकता कार्यक्रम मे कुल 69 प्रतिभागी भाग लिए। सभी प्रतिभागी सम्भवीत उद्यमी एवम अनुदेशक सहित एस एच जी की मेम्बर हैं। प्रतिभागियो को संबोधित करते हुए कार्यक्रम मे उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि इस कार्यक्रम से जन शिक्षण संस्थान एवं जनपद के लोगों में जागरूकता आयेगी और वे बेहतर उद्यमी बनने के बारे में जरूर आगे आयेंगे । 

उन्होंने कहा कि वर्तमान में महिलाएं हमारे समाज की रीढ़ हैं, महिलाओं के नेतृत्व में कई उधमो का विकास बड़े पैमाने पर हो रहा है स्वयं सहायता समूह से जुडी महिलाएं काफी आगे बढ़ रही है । जनपद में संचालित योजनाओ जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना पीएम्ईजीपी, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, माटी कला विकास योजना, ओ.डी.ओ.पी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं प्रधान मंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, उद्यमी के गुण, उद्यमी बनने के फायदे आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी |  योजना की पात्रता, ऋण की सीमा और आवेदन प्रक्रिया, विभागीय सहायता एवं कौन कौन से कार्य योजना में नहीं शामिल हो सकते है की पूरी जानकारी भी  दी गई I 

इसके अलावा पी.एन. श्रीवास्तव ने भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान ईडीआईआई के बारे में बताया कि ईडीआईआई की स्थापना 1983 में आईडीबीआई बैंक लिमिटेड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आई एफसी आई और आई.सी.आई.सी आई बैंक एवम अन्य वित्तीय संस्थानों द्वारा स्थापित एक अखिल भारतीय संस्थान हैं, जो उद्यमिता विकास, प्रशिक्षण, शिक्षा और अनुसंधान एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के क्षेत्र में एक नेशनल रिसोर्स आर्गेनाइजेशन है। और संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंबोडिया, लाओस, म्यांमार, वियतनाम, उज्बेकिस्तान और रवांडा में उद्यमिता विकास केंद्र स्थापित किए हैं।



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva