सूरजपुर Surajpur, Chhattisgarh: कॉलेज प्राचार्य डॉ. एच.एन दुबे सर के निर्देश पर महाविद्यालय के इकोनॉमिक्स विभागीय परिषद् से सहायक प्राध्यापक डॉ. रश्मि पांडे मैडम एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. सलीम किसपोट्टा सर के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा स्थापित तक्षशिला ग्रंथालय के समस्त क्षेत्र का शैक्षणिक भ्रमण किया एवं लाइब्रेरी रिलेटेड आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान विभाग के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को ग्रंथालय में उपलब्ध पुस्तकों एवं अन्य सुविधाओं (इंटरनेट वाई-फाई, ई लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, स्टडी रूम, मेंबरशिप पंजीयन आदि) के बारे में जानकारी दी गई एवं विद्यार्थियों को उनके अध्ययन में लाइब्रेरी की भूमिका के बारे में अवगत कराते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु पूरी लगन, मेहनत से सही दिशा में लगातार प्रयास हेतु लाइब्रेरी में अपने एग्जाम्स की तैयारी कर रहे अन्य विद्यार्थियों की तरह स्वअध्ययन के लिए प्रेरित किया गया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva