बेमेतरा, Bemetara, Chhattisgarh: पी.एल.वी. पंकज घृतलहरे एवं टुवेन्द्र वर्मा ने सखी वन स्टाप सेंटर महिला एवं बाल विकास विभाग की केस वर्कर श्रीमती सरिता शर्मा एवं महिला सैनिक श्रीमती प्रमिला साहू के साथ मिलकर महिला मानसिक रोगी को रेस्क्यू किया गया। बेमेतरा में नगर वासियों द्वारा जानकारी दिये जाने पर 55 वर्षीय महिला जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, के पास जाकर, उससे मिलकर बात-चीत करने के उपरांत उसे रेस्क्यू कर जिला अस्पताल बेमेतरा में प्राथमिक उपचार हेतु लाया गया। प्राथमिक उपचार में महिला प्रथम दृष्टया मानसिक रोगी होना दर्शित हुई। पी.एल.वी. पंकज घृतलहरे एवं टुवेन्द्र वर्मा ने केस वर्कर श्रीमती सरिता शर्मा के साथ मिलकर उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय लाए और वहां से महिला मानसिक रोगी के परिजनों का पता चला। नहीं मिलने के बाद उसे अग्रिम उचित चिकित्सकीय ईलाज हेतु मानसिक चिकित्सालय सेन्दरी बिलासपुर प्रेषित किये जाने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा से रिफरल आदेश प्राप्त कर महिला मानसिक रोगी को मानसिक चिकित्सालय सेंदरी, बिलासपुर प्रेषित किया गया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva