रायपुर Raipur, Chhattisgarh: साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था ऋचा की जनवरी माह की मासिक गोष्ठी वृंदावन हाॅल में आयोजित की गई। माँ शारदा व स्व शांति यदु के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित किया, सुरेंद्र रावल, अध्यक्षा लतिका भावे, ब्रिगेडियर प्रदीप यदु , शशि मिश्रा, डाॅ मंजुलाहर्ष श्रीवास्तव सुनिता वर्मा ने। सरस्वती वंदना की प्रस्तुति ईरा पंत ने दी। मासिक प्रतिवेदन का पठन मीना शर्मा ने किया। डाॅ सीमा श्रीवास्तव प्रसिद्ध व्यंग्यकार व जानी मानी मंच संचालिका ने बेहतरीन पंक्तियों के साथ सधा हुआ संचालन किया। और रचनाकारों की एक से बढ़कर एक साहित्यिक कृतियों ने गोष्ठी को ऊँचाइयाँ प्रदान की । सहभागिता रही निम्न रचनाकारों की आशामानव, सुरेंद्र रावल, लतिका भावे, शशि मिश्रा, आचार्य अमरनाथ त्यागी, ब्रिगेडियर प्रदीप यदु, मंजु यदु, जे के डागर , चंद्रकांता अग्रवाल, चंद्रकला त्रिपाठी, डाॅ साधना कसार, डाॅ मंजुलाहर्ष श्रीवास्तव, दिनेश गौतम, अनिलश्रीवास्तव जाहिद शकुन्तला तरार, नीलिमा मिश्रा, डाॅ सीमा श्रीवास्तव, ईरा पंत मीना शर्मा, सुनिता व विनय वर्मा। काव्य पाठ पश्चात ईरा पंत के सुमधुर गायन ने खूब तालियाँ बटोरी। ब्रिगेडियर प्रदीप यदु ने आभार प्रेषित कर कार्यक्रम समापन को घोषणा की।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva