रायपुर Raipur, Chhattisgarh: राष्ट्रीय साहित्यिक (पंजीकृत) संस्था शब्दाक्षर की प्रदेश इकाई द्वारा रायपुर शहर के वृंदावन हॉल में शनिवार 10 फरवरी को आयोजित काव्य अनुष्ठान सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रसिद्ध साहित्यकार भाषाविद , छंद विशेषज्ञ डा. चितरंजन कर , मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर प्रदीप यदु एवं विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध गीतकार दिनेश गौतम रहे।
मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात डॉ. अमृता शुक्ला द्वारा सुमधुर सरस्वती वंदना का गायन मां शारदे के आव्हान के साथ सभागार को संगीतमय कर गया।
स्वागत उद्बोधन शब्दाक्षर की प्रदेश अध्यक्ष नीता श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
शब्दाक्षर संस्था की स्थापना से लेकर ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले संस्थापक अध्यक्ष रविप्रताप द्वारा स्थापित शब्दाक्षर से परिचित कराया प्रचार मंत्री मीना शर्मा ने।
तत्पश्चात शुरू हुई काव्य गोष्ठी जिसमे शहर के स्थापित और चर्चित कवि -कवयित्रियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और देर शाम तक काव्य गंगा प्रवाहित होती रही। शब्दाक्षर के उपाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने अपने बेहतरीन संचालन द्वारा कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की।
अंत में डॉ. अर्चना श्रीवास्तव द्वारा आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में दिलीप बरवंडकर, शकुंतला तरार, चंद्रकला , अर्चना श्रीवास्तव, गोपाल शुक्ला, आलिम नकवी, सुरेन्द्र रावल, सुरेश तिवारी, शीलू लूनिया, शशि मिश्रा, चंद्रकला त्रिपाठी, सुनीता वर्मा, विनय वर्मा सहित शहर के गणमान्य ने शामिल होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva