सिरमौर: जिले के आंजभोज की टोरू डांडा आंज पंचायत में शुक्रवार रात बादल फटने से नाले में आई बाढ़ में एक व्यक्ति की बह जाने से मौत हो गई। अमान सिंह (48) पुत्र तेलू राम का शव टौंस नदी में मिला है। बताया जा रहा है कि अमान सिंह का घर ऊंचाई पर है और नीचे गांव में उन्होंने पशुशाला बनाई है।
शुक्रवार रात 10:30 बजे वह बेटी ग्रेसी चौहान के साथ यह देखने के लिए पशुशाला पहुंचे कि कहीं बाढ़ का पानी उनकी पशुशाला की तरफ तो नहीं आया है।
जब वहां पहुंचे तो पाया कि पशुशाला के साथ ही नाले के पानी का बहाव है। इसके बाद पिता और बेटी पानी का बहाव दूसरी तरफ करने लगे। तभी अचानक बहाव काफी तेज हो गया जिस कारण पिता ने बेटी को बाहर की तरफ धक्का देकर बचा लिया, लेकिन वह खुद पानी के बहाव में बह गए।
बेटी ने ही सबको पिता के बह जाने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों की सहायता से शनिवार को शव को टौंस नदी से तलाश कर लिया। पांवटा के एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा भी मौके पर पहुंचे थे। अमान अपने पीछे बुजुर्ग माता, पत्नी शांति, पुत्र प्रियांशु और पुत्री ग्रेसी को छोड़ गए।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva