रायपुर: सी.जी. काॅलेज ऑफ़ नर्सिंग रायपुर में 15 अगस्त के उपलक्ष्य में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, जिसमें संस्था के विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। कार्यक्रम की शुरूआत में भारत माता की पूजन अर्चना किया गया तत्पश्चात संस्था के प्रांगण में मुख्य अतिथि डॉ. सुशील शर्मा (डायरेक्टर मेडिसिन हॉस्पिटल ), सरोज बालाजी कोरपे (नर्सिंग सुपरीटेंडेंट जिला अस्पताल रायपुर), वंदना दास (सीनियर स्टाफ), संस्था के संचालक डॉ. नवीन बागरेचा, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. भरवी वैष्णव के द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं अतिथियों के द्वारा अपने-अपने बहुमूल्य विचारों एवं अनुभवों को व्यक्त किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि एवम अतिथियों के द्वारा होनहार विद्यार्थियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। आये हुए अतिथी डॉ. सुशील शर्मा व जिला अस्पताल अटेंडेंट के द्वारा विद्यार्थियों की जमकर तारीफ की गई और उनके द्वारा प्रत्येक वर्ष 100% रिजल्ट लेकर आने के लिए संस्था को बधाई दिया व संस्था की संस्कृति, परंपरा एवं गतिविधियों की जमकर तारीफ की, साथ हि संस्था के संचालक डॉ. नवीन बागरेचा ने भी समस्त विद्यार्थियों व शिक्षक/ शिक्षिकाओं एवं प्राचार्य को बधाई प्रेषित की। तत्पश्चात् छात्र/ छात्राओं द्वारा भाषण, गीत-संगीत प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था की प्रशासनिक अधिकारी डॉ. भरवी वैष्णव, प्राचार्य पुष्पेन्द्र कर्ष एवं समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाएं एवं समस्त विद्यार्थीगण उपस्थित रहें।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva