Home >> State >> Chhattisgarh

15 January 2025   Admin Desk



CG: आस्था के केन्द्र हमारी सांस्कृतिक पहचान: वन मंत्री श्री कश्यप

वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि हमारे आस्था के केन्द्र हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान है। इनका संरक्षण करना हम सब की जिम्मेदारी है।

रायपुर: वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि हमारे आस्था के केन्द्र हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान है। इनका संरक्षण करना हम सब की जिम्मेदारी है। वन मंत्री श्री कश्यप अम्बिकापुर में महामाया मंदिर परिसर में भव्य प्रवेश द्वार के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला व बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने की।

वनमंत्री श्री कश्यप ने कहा कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान मंदिर परिसर में भव्य द्वार खुलना हम सबके लिए गौरव और सौभाग्य की बात है, मां महामाया के नाम से ही सरगुजा की पहचान है। उन्होंने कहा कि महामाया कि कृपा से सरगुजा आज तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार द्वारा सरगुजा अंचल में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

वनमंत्री श्री कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गांव गरीब और किसानों के साथ ही सभी वर्गों के बेहतरी और उन्नति के लिए कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर विधायक सर्वश्री रामकुमार टोप्पो, राजेश अग्रवाल, प्रबोध मिंज और छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva