Home >> State >> Chhattisgarh

16 January 2025   Admin Desk



सक्ती जिले का नगरदा वाटरफॉल (NAGARDA WATERFALL) प्राकृतिक सौन्दर्य और हरियाली से है परिपूर्ण

सक्ती,CHHATTISGARH: सक्ती जिले में स्थित नगरदा वाटरफॉल एक बहुत ही सुन्दर जलप्रपात है। इस जलप्रपात की प्राकृतिक सौन्दर्यता को देखकर यहाँ पहुचने वाले लोंग इस जगह के कायल हो जाते है। नगरदा वाटरफॉल प्राकृतिक सौन्दर्य और हरियाली से परिपूर्ण है।

नगरदा वाटरफॉल छत्तीसगढ़ के सक्ती जिला मुख्यालय से लगभग 22 किलोमीटर दूर नगरदा ग्राम में गुडहा पहाड़ी पर स्थित है। इस झरने के पास एक मंदिर है, जो भगवान शिव को समर्पित है। पहाड़ियों के बीच बना यह मंदिर आगन्तुकों को एक अलग ही शांति प्रदान करती है। नगरदा जलप्रपात जिसे झोरझोरा जलप्रपात के नाम से भी जाना जाता हैं।

नगरदा वाटरफॉल की बरसात के मौसम में ख़ूबसूरती सबसे अधिक होती है। हरे भरे पेंड पौधों के बीच यह जलप्रपात अपनी अलग ही ख़ूबसूरती बिखेरता हैं। नगरदा वॉटरफॉल को देखने और घुमने के लिए सक्ती, जांजगीर चांपा, कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर सहित अन्य कई जिलों तथा दूर-दूर से लोग यहाँ पहुंचते हैं। 



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva