Home >> State >> Uttar Pradesh

08 February 2025   Admin Desk



मानचित्र समाधान दिवसः हाथों हाथ मिली एनओसी, 30 मानचित्र स्वीकृत

संवाददाता सन्तोष उपाध्याय 

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण में शुक्रवार को आयोजित मानचित्र समाधान दिवस में लोगों का काम तुरंत निपटाया गया। इस दौरान 14 आवेदकों को मौके पर ही एनओसी प्रदान की गई, जबकि 30 मानचित्र/शमन मानचित्र स्वीकृत किए गए। कैम्प में कुल 32 नए आवेदन प्राप्त हुए, जबकि 35 मामलों का ऑनलाइन निस्तारण किया गया। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कैम्प में मौजूद रहकर एक-एक प्रकरण की समीक्षा की।

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार हर माह मानचित्र समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार को गोमती नगर स्थित एलडीए भवन के कमेटी हॉल में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विशेष कैम्प आयोजित किया गया। इसमें प्राधिकरण के मानचित्र, अभियंत्रण, नियोजन, नजूल और ट्रस्ट अनुभाग के अलावा जिला प्रशासन, नगर निगम और जलकल विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इससे नजूल, अर्जन, सीलिंग, ट्रस्ट और लैंड यूज से संबंधित 14 एनओसी मौके पर ही जारी की गईं।

मुख्य नगर नियोजक के.के. गौतम ने बताया कि कैम्प में 12 मानचित्र और 18 शमन मानचित्र स्वीकृत किए गए। इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से 35 आवेदनों का निस्तारण हुआ। कैम्प में 32 लोगों ने मानचित्र/शमन मानचित्र के लिए नए आवेदन भी किए। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिया कि 28 फरवरी को पुनः मानचित्र समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रक्रियाधीन प्रकरणों के साथ नए आवेदनों पर भी कार्यवाही की जाएगी।

प्रमुख मामलों का समाधान

केस 1: ऐशबाग, मोती नगर की संगीता सोनी ने आवासीय भवन मानचित्र के लिए आवेदन किया था, जो ट्रस्ट, नगर निगम और तहसील की एनओसी न मिलने के कारण दो महीने से लंबित था। मानचित्र समाधान दिवस में उनके पति सत्य प्रकाश सोनी को मौके पर ही एनओसी दी गई।

केस 2: हरीशचंद्र ने औरंगाबाद जागीर में आवासीय भवन मानचित्र स्वीकृति के लिए आवेदन किया था, जिसमें लैंड यूज और अर्जन की एनओसी न मिलने के कारण प्रकरण लंबित था। समाधान दिवस में उन्हें मौके पर ही सभी जरूरी एनओसी प्रदान की गईं।

केस 3: एलडीए की कानपुर रोड योजना में व्यावसायिक भवन निर्माण करा रहे मयंक अग्रवाल ने शमन मानचित्र स्वीकृति के लिए आवेदन किया था। समाधान दिवस में समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराकर भवन का शमन मानचित्र स्वीकृत किया गया।

केस 4: जानकीपुरम, सैदपुर जागीर में आवासीय भवन निर्माण करा रहे संकल्प सैनी ने शमन मानचित्र स्वीकृति के लिए आवेदन किया था। समाधान दिवस में उनका शमन मानचित्र स्वीकृत किया गया।

केस 5: महानगर में आवासीय भवन का निर्माण करा रही अर्शिता डेंटल सर्विसेज ने शमन मानचित्र स्वीकृति के लिए आवेदन किया था, जिसे समाधान दिवस में स्वीकृत कर दिया गया।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva