संवाददाता सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ: मंगलवार के दिन 69000 शिक्षक भर्ती मामले में एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। समय भाव के कारण सुनवाई ना होने पर अब सुनवाई मार्च के पहले सप्ताह में होगी। सुनवाई ना होने पर निराश अभ्यर्थियों का कहना है 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में विसंगति के कारण अभ्यर्थी दर -दर की ठोकर खा रहे हैं जबकि हाईकोर्ट डबल बेंच ने न्याय देते हुए फैसला अभ्यर्थियों के पक्ष में सुनाया। सरकार की अनदेखी के कारण अब यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में चला गया है। हाईकोर्ट डबल बेंच का फैसला आने से पहले भी अभ्यर्थियों ने लगातार 640 दिन तक धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल और मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के आवासों का घेराव किया था। वहीं एक बार फिर 25 जनवरी 2025 से अभ्यर्थियों का धरना लखनऊ के इको गार्डन में जारी है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva