रायपुर: चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर द्वारा पहली बार टेली लेक्चर क्लास की लाइव स्ट्रीमिंग सुविधा का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के अन्य सभी चिकित्सा महाविद्यालय के लिए प्रारंभ किया जा रहा है। इसमें टेली कम्यूनिकेशन के आधुनिक तकनीक के माध्यम से व्याख्यान को अन्य चिकित्सा महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए प्रस्तुत / उपलब्ध कराया जायेगा। इसी कड़ी का प्रथम व्याख्यान बुधवार 19 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से प्रसारित किया जायेगा।
पैथालॉजी विभाग के प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, डॉ. अरविंद नेरल द्वारा यह व्याख्यान प्रस्तुत किया जायेगा जिसका सीधा प्रसारण छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य सभी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में किया जायेगा। यह व्याख्यान एम बी. बी. एस. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए होगा।
"टेली लेक्चर क्लास" में ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तकनीक का उपयोग करके व्याख्यान दिया जाएगा जिसे इंटरनेट कनेक्शन के साथ अन्य मेडिकल कॉलेज के छात्र भी देख व सुन सकेंगे। साथ ही वर्चुअली (आभासी रूप) से बातचीत कर अपनी शंकाओं का समाधान भी कर सकेंगे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva