रायपुर: ग्राम तुलसी स्थित शिवधाम महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ के जयकारों से गुंजायमान रहेगा। इस दिन पतित पावन खारुन नदी के पवित्र जल के साथ ही दूध, शहद आदि द्रव्यों से शिवलिंग का अद्भुत अभिषेक किया जाएगा, फूलों, धतूरा व बेल पत्रों से शिवलिंग का मनोहारी श्रृंगार किया जाएगा। यहां यह बताना जरूरी है कि शिवधाम शोध एवं सेवा संस्थान, रायपुर द्वारा खारुन नदी के तट पर ग्राम तुलसी में शिवधाम तीर्थ क्षेत्र का विकास किया गया है। यहां भगवान अघोरेश्वर राम तथा मां काली (अघोरेश्वरी) की भी प्रतिमा अलग-अलग मंदिरों में स्थापित है। अघोरश्वर महादेव मंदिर के प्रथम तल में जहां महादेव विशाल शिवलिंग के रूप में भक्तों को दर्शन देते हैं वहीं भू-तल में भगवान नीलकंठ पारा निर्मित शिवलिंग के रूप में विराजित हैं। पारा निर्मित शिवलिंग का दर्शन अत्यंत ही कल्याण व लाभकारी माना गया है।
26 फरवरी महाशिवरात्रि पर यहां पूर्वान्ह 11 बजे से पूजन व रुद्राभिषेक होगा। दोपहर ढाई बजे प्रसादी वितरण के बाद संध्या साढ़े चार बजे शिवजी की बारात निकाली जाएगी। शिवधाम में विशेष पूजा अभिषेक भी किया जाएगा। शिवधाम रायपुर से महादेवघाट रायपुरा, अमलेश्वर, मोतीपुर, झीट होते हुए पाटन मार्ग स्थित ग्राम तुलसी में स्थित है। भाठागांव-खुड़मुड़ा-झीट-खुड़मुड़ी होते हुए भी पहुंचा जा सकता है। तंत्र-मंत्र व साधना करने वालों के लिए शिवधाम अत्यंत ही उचित स्थान है। भगवान शंकर का दर्शन कर कई भक्तों ने जहां संकट व कष्ट से मुक्ति पाई है वहीं मनोवांछित फल भी प्राप्त किए हैं। यह बेहद शांत व सुरम्य क्षेत्र है। यहां महामृत्युंजय की अदृश्य तरंगें मन को शांति व शक्ति प्रदान करती हैं। महाशिवरात्रि के दिन भक्तों की कतार लगेगी। दूरस्थ अंचलों से बड़ी संख्या में भक्त अपनी मनोकामना लेकर आते हैं।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva