Home >> State >> Uttar Pradesh

Bharatiya digital news
01 March 2025   bharatiya digital news Admin Desk



लखनऊ: मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा 02 मार्च को

वेदम वर्ल्ड स्कूल की ओर से होगा आयोजन, नए सत्र में एडमिशन फीस में रहेगी छूट

संवाददाता सन्तोष उपाध्याय

लखनऊ: आर्थिक रूप से पिछड़े मेधावी छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा मिलने में आसानी हो इसके लिए वेदम वर्ल्ड स्कूल में स्कॉलरशिप परीक्षा दो मार्च को होगी। परीक्षा का उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना और उन्हें विश्व स्तरीय शिक्षा की सुविधा देना है। ये जानकारी शुक्रवार को प्रेस क्लब में कान्फ्रेंस के दौरान वेदम वर्ल्ड स्कूल (कल्चर फर्स्ट सीबीएसई स्कूल) के सह-संस्थापक आईआईटियन आदित्य गोयल और निखिल जैन ने दी। 

उन्होंने कहा ये मेधावी छात्रों के लिए शहर की सबसे बड़े एवं ऐतिहासिक स्कॉलरशिप परीक्षा है। 02 मार्च को इसका आयोजन वेदम वर्ल्ड स्कूल की दोनों शाखाओं मामपुर बाना क्रॉसिंग, बख्शी का तालाब और असेनी तिराहा अयोध्या रोड में किया जाएगा। परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को आईपैड सहित कई पुरस्कारों के साथ-साथ पांच करोड़ रुपये तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। इससे योग्य छात्रों को उनकी शैक्षणिक आकांक्षाओं को पूरा करने में आसानी होगी। आईआईटी, जेईई व नीट की तैयारी में आसानी वेदम वर्ल्ड स्कूल में छात्रों को बिना किसी परंपरागत शिक्षा प्रणाली के, परियोजना आधारित शिक्षण और आईआईटी जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की सुविधा दी जाती है। स्कूल में एक अत्याधुनिक खेल परिसर है। 

इस परिसर का उद्घाटन हाल ही में प्रतिष्ठित ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने किया था। 100% प्रवेश शुल्क की छूट सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए, परीक्षा में भाग लेने वाले प्रत्येक छात्र को 100% प्रवेश शुल्क माफी और ब्रेट ली की ओर से हस्ताक्षरित बैट दी जाएगी, जो इस कार्यक्रम का एक यादगार उपहार होगा।



Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva