संवाददाता सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में एलाइट प्रोडक्शन के निर्देशन में एक शानदार एल्बम शूट एवं पुराने मधुर गीतों का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में मुंबई की मशहूर गायिका आव्या शुक्ला ने अपनी मधुर आवाज़ में पुराने क्लासिक गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।
इस कार्यक्रम में लखनऊ के कई गणमान्य वीआईपी मेहमान उपस्थित रहे, जिन्होंने आव्या शुक्ला की गायकी और एलाइट प्रोडक्शन की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। एलाइट प्रोडक्शन के डायरेक्टर भानु प्रताप तिवारी ने हमेशा की तरह इस बार भी युवाओं को एक सशक्त मंच देने की अपनी कोशिश जारी रखी।
उन्होंने कहा कि देश के टैलेंटेड युवा कलाकारों को सही दिशा और सही मंच देने के लिए एलाइट प्रोडक्शन निरंतर कार्यरत है, और आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। इस खास मौके पर एलाइट प्रोडक्शन की टीम के सदस्य शिवम, ध्रुव, मनीष पांडे और मीडिया पार्टनर एस.के. उपाध्याय व उनकी पूरी टीम ने अपने-अपने दायित्वों को बखूबी निभाया। सभी का सहयोग इस आयोजन को सफल बनाने में बेहद महत्वपूर्ण रहा।
एलाइट प्रोडक्शन की ओर से भानु प्रताप तिवारी ने सभी सहयोगियों, कलाकारों और मेहमानों का तहेदिल से धन्यवाद किया और भविष्य में भी इसी तरह मिलकर नए-नए टैलेंट को आगे बढ़ाने की अपील की।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva