संवाददाता सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ: रिया केजरीवाल (आईएएस) ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) पद का कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर विद्युत आपूर्ति, उपभोक्ता सुविधाओं और सुधार कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही बकाया बिलों की वसूली, ट्रांसफार्मर अपग्रेडेशन और तकनीकी सुधार जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राहक सेवा केंद्रों की कार्यप्रणाली को मजबूत किया जाए, ताकि लोगों की शिकायतों का शीघ्र समाधान हो सके। श्रीमती केजरीवाल ने भरोसा दिलाया कि विद्युत आपूर्ति प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाया जाएगा।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva