संवाददाता सन्तोष उपाध्याय
सरोजनीनगर: राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णानगर थाना के अंतर्गत बीते दिन पीड़ित श्रीकान्त तिवारी की लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र पर अज्ञात चारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। पीड़ित के मकान का ताला तोड़कर अंदर अलमारी में शादी के लिये खरीदी गई ज्वैलरी एवं नगदी चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मोटरसाइकिल TVS अपाचे वाहन नं0 UP 32 EC 5345 को चोरी कर लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया।
डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गयी। जिनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज अवलोकन, सीडीआर अवलोकन, ग्राउण्ड सूचना की सहायता से घटना में संलिप्त तीन चोर गिरफ्तार किए गए। मुखबिर खास की सूचना पर थाना कृष्णानगर पुलिस टीम द्वारा लोकबन्धु अस्पताल के मुख्य गेट से स्काईहिल्टन रोड पर पर अमित कुमार पुत्र ओमप्रकाश, अभिषेक सिंह उर्फ प्रदीप पुत्र पप्पू सिंह, नितेश शर्मा पुत्र शंकर दयाल शर्मा है।
अभियुक्त अमित ने पूछताछ में बताया कि मैं अपने साथियों अभिषेक सिंह, पिंकल सिंह, अर्जुन अरोड़ा के साथ मिलकर देर रात्रि एक शादी वाले घर से ताला तोड़कर ज्वैलरी एवं नगदी की चोरी की थी, चोरी के पश्चात हम लोग 32 ईसी 5345 की चोरी कर उसी से भाग गये थे, जिला हरदोई में विलग्राम में हम लोग चोरी की गयी ज्वैलरी व नगदी को आपस में बांट लिए थे। तथा नगद रुपये विशाल जन सेवा केन्द्र विलग्राम में जमा कर विभिन्न खातों में आनलाइन ट्रांसफर करवाये थे। अभियुक्तगण उपरोक्त इस प्रकार की घटनाएं करने के अभ्यस्त अपराधी हैं। जिनके विरुद्ध पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं।
अभियुक्त नितेश शर्मा ने पूछताछ में बताया कि विशाल जन सेवा केन्द्र विलग्राम हरदोई में कार्य करता है, अभियुक्त गण उपरोक्त द्वारा चोरी की नगदी को लेकर मेरी दुकान पर आये थे, जिनके द्वारा मुझे नगद रूपया देकर विभिन्न खातों में आनलाइन पैसा ट्रान्सफर करवाया गया था, जिसके एवज में मुझे 3700/- रुपये मिले थे। यह सभी अभ्यस्त चोरों का गिरोह है, जो दिन में मोहल्लों में घूम घूम कर रैकी करते हैं और रात्रि में मौका देखकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। जिनके द्वारा 4/5 मार्च 2025 कि रात्रि में थाना कृष्णानगर की एलडीए कालोनी स्थित शादी वाले घर से मेन गेट व आलमारी का ताला तोड़कर अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा अपने अन्य साथी अर्जुन अरोड़ा व पिंकल के साथ मिलकर चोरी किये थे। चोरी उपरान्त सभी अभियुक्तगण द्वारा जनपद हरदोई जाकर ज्वैलरी को आपस में बांटकर नगदी को विशाल जन सेवा केन्द्र विलग्राम में जमा कर विभिन्न खातों में आनलाइन ट्रांसफर करवाया गया था। पुलिस द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva