Home >> State >> Chhattisgarh

Bharatiya digital news
16 April 2025   bharatiya digital news Admin Desk



छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ की वार्षिक आम सभा की बैठक 15 अप्रैल को आयोजित हुई

रायपुर,CG(INDIA): छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ की वार्षिक आम सभा की बैठक 15 अप्रैल को होटल ट्रीटन में आयोजित की गई है इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश संघ की कार्यकारिणी का चुनाव भी अगले 4 वर्ष के लिये किया जाना है इस चुनाव को सुचारु रूप से संपन्न कराने हेतु ऑल इंडिया टेनिस संघ की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में अनिल धुपर वर्तमान में महासचिव ऑल इंडिया टेनिस संघ का आगमन हो चूका है वही चुनाव अधिकारी के रूप में डॉ अतुल शुक्ला एवं छ्ग ओलम्पिक संघ के पर्यवेक्षक के रूप में विजय अग्रवाल एवं खेल युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन की ओर से प्रवेश जोशी पर्यवेक्षक के रूप उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी इस प्रकार है 

डॉ हिमांशु द्विवेदी प्रदेश टेनिस संघ के नये अध्यक्ष एवं गुरुचरण सिंह होरा सर्वसम्मति से महासचिव चुने गए वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवतार सिंह जुनेजा, उपाध्यक्ष सुशील बालानी, रूपेंद्र सिंह चौहान, जी एस बांबरा राजेश पाटिल,नरेश गुप्ता निर्वाचित हुए, कोषाध्यक्ष के पद पर एस बत्रा,सह सचिव के पद पर सुनील सुराना, तरणजीत सिंह होरा आनंद ठाकुर निर्वाचित हुए, वही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ अजय पाठक,प्रदीप माथानी, प्रकाश कलश, रणधीर सिंह विरदी, चरणजीत सिंग ओबेरॉय, नेल्सन जतिन कुमार , जसप्रीत खनुजा हेनरी सेंटियागो, मुकेश पिल्लै, गुरमीत सिंह भाटिया, हरमीत सिंह होरा कार्यकारी सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए।



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva