रायपुर, CG (INDIA): छत्तीसगढ़ के रियल एस्टेट डेवलपर रहेजा ग्रुप द्वारा राजधानी रायपुर के पिरदा क्षेत्र में प्रीमियम रेसिडेंशियल प्लॉटिंग प्रोजेक्ट ‘रहेजा अम्बारा’ आज लॉन्च होने जा रहा है। इस दो दिवसीय लॉन्च इवेंट (26 और 27 अप्रैल) के दौरान बुकिंग करने वाले ग्राहकों को विशेष लॉन्च बेनिफिट्स का लाभ मिलेगा।
‘लिव लाइफ लिमिटलेस’ की सोच पर बना यह प्रोजेक्ट ऐसी जीवनशैली देता है जिसमें आराम, आधुनिक सुविधाएँ, अच्छी कनेक्टिविटी और हर उम्र के लोगों के लिए ज़रूरी चीज़ें एक ही जगह मिलती हैं।
लोकेशन की दृष्टि से यह प्रोजेक्ट बेहतरीन कनेक्टिविटी के साथ स्थित है। रायपुर एयरपोर्ट, नेशनल हाईवे, नया रायपुर, विधानसभा रोड के अलावा, यह शहर के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों, मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स और विभिन्न शॉपिंग डेस्टिनेशन्स से भी जुड़ा हुआ है। यह प्रोजेक्ट RERA रजिस्टर्ड है और सभी शासकीय अनुमतियों से अनुमोदित है।
इस प्रोजेक्ट की मुख्य विशेषता इसके चार बेहतरीन गार्डन्स हैं, जिन्हें प्रत्येक सेक्टर में इस प्रकार विकसित किया गया है कि निवासियों को प्रकृति के और निकट रहने का अनुभव मिले।
इसके साथ ही इस प्रोजेक्ट में एक अत्याधुनिक क्लब हाउस की सुविधा होगी, जिसमें स्विमिंग पूल, इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, टॉडलर्स प्ले एरिया, इंडोर गेम्स ज़ोन, बैंकेट हॉल, मिनी थिएटर, वेल इक्विप्ड जिम और गेस्ट रूम जैसी प्रमुख सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
खेल प्रेमियों के लिए प्रोजेक्ट में लॉन टेनिस कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, पिकलबॉल कोर्ट और स्केटिंग रिंक जैसी आउटडोर स्पोर्ट्स सुविधाएं भी शामिल की गई हैं। अन्य प्रमुख सुविधाओं में किड्स प्ले एरिया, ओपन जिम, मंदिर और सुंदर लैंडस्केप्ड गार्डन्स शामिल हैं, जो निवासियों को एक सम्पूर्ण और संतुलित जीवनशैली प्रदान करते हैं।
रहेजा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय रहेजा ने कहा, “हमारा उद्देश्य लोगों को बेस्ट लोकेशन और फ्यूचर-रेडी प्लॉटिंग सॉल्यूशंस देना है। रहेजा अम्बारा न केवल एक सुरक्षित व सुव्यवस्थित निवास विकल्प है, बल्कि एक स्मार्ट निवेश भी है।”
पिछले दो दशकों से रायपुर में लगातार गुणवत्ता, समयबद्धता और ग्राहक संतुष्टि के मूल सिद्धांतों पर काम करते हुए रहेजा ग्रुप ने 12 से अधिक प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक पूरा किया है। रहेजा निर्वाणा के तीनों फेज़ को मिले जबरदस्त प्रतिसाद के बाद, अब ‘रहेजा अम्बारा’ के माध्यम से रहेजा ग्रुप एक बार फिर रियल एस्टेट में नए मानक स्थापित करने जा रहा है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva