रायपुर, CG (INDIA): इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट नवा रायपुर के चौथे वार्षिकोत्सव का आयोजन सोमवार 28 अप्रैल 2025 को किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड, नीलू शर्मा, विशिष्ट अतिथि शशांक शर्मा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी, इंस्टीट्यूट के प्राचार्य विवेक आचार्य उपस्थित रहे।
इंस्टीट्यूट के प्राचार्य विवेक आचार्य द्वारा जानकारी दी गयी कि इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, नवा रायपुर छत्तीसगढ़ में होटल प्रबंधन विषय में अध्ययन के क्षेत्र में एकमात्र शासकीय संस्थान है। इंस्टीट्यूट द्वारा 03 वर्षीय डिग्री एवं 03 डिप्लोमा कोर्सेस का संचालन किया जा रहा है। NCHMCT द्वारा 09 सितबंर 2020 को इंस्टीट्यूट को संबंद्धता प्रदान की गयी। वर्तमान में जेएनयू नई दिल्ली द्वारा बीएससी डिग्री प्रदान की जा रही है। संस्थान से अभी तक कुल 176 विद्यार्थी पासआउट हो चुके है। संस्थान के द्वारा शत प्रतिशत विद्यार्थियों का प्लेसमेंट किया जाता है। इस वर्ष डिग्री कोर्स में अध्ययनरत 50 विद्यार्थियों में से 40 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो चुका है।
IHM परिसर में 50 सीटर बालक छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही बालिका छात्रावास का निर्माण जल्द ही प्रारंभ किया जायेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नीलू शर्मा एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि नीलू शर्मा, विशिष्ट अतिथि शशांक शर्मा एवं प्राचार्य विवेक आचार्य द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी के रूप में संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, गुजराती फोक डांस, योगा डांस एवं अन्य मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई । सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के उपरांत शैक्षणिक गतिविधियों एवं खेल की विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को मंचासीन अतिथियों द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva