उदयपुर, सरगुजा, CG (INDIA): अदाणी विद्या मंदिर, साल्ही के 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणामों में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें विशेष रूप से बेटियों ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा मंगलवार को कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें अदाणी विद्या मंदिर के 21 बच्चें प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है ।
इस वर्ष अदाणी विद्या मंदिर से 10 वीं कक्षा में कुल 51 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से सभी विद्यार्थी सफल हुए और स्कूल ने 100% परिणाम दर्ज किया। 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 11 छात्रों में से 8 बेटियाँ रहीं। डांडगांव की हर्षिता यादव ने 81.84% अंकों के साथ टॉप किया। साल्ही की प्रेरणा सिंह ने 77.84% अंकों के साथ दूसरा स्थान और साल्ही के राजकमल कोर्राम ने 76.67% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जबकि 12 वीं कक्षा में कुल 47 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। 60% से अधिक अंक लाने वाले 10 छात्रों में से 6 बेटियाँ रहीं। हरिहरपुर के आदिवासी छात्र नारायण सिंह कोर्राम ने 75% अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। घाटबार्रा के समीर यादव 73.6% के साथ द्वितीय और साल्ही के सुरजीत पोर्ते 71.8% के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
राजकुमार यादव की पुत्री और कक्षा 10वीं की छात्रा हर्षिता यादव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देते हुए कहा, “मेरे शिक्षकों ने हमेशा मार्गदर्शन और प्रोत्साहन दिया। यह सफलता उनकी मेहनत का परिणाम है।”
बालसाय कोर्राम के पुत्र और कक्षा 12 के छात्र नारायण सिंह कोर्राम ने कहा, “मैँ आज बहुत खुश हुँ। मेरे स्कूल के शिक्षकों ने मेरी बहुत मदद की है। इसके लिए अपने गुरुजनों का दिल से धन्यवाद करता हुँ। मैँ अब अच्छे विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई करूंगा। इसके लिए मैँ कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (CUET) की तैयारी में जुटा हुआ हुँ।“
अदाणी विद्या मंदिर के प्राचार्य श्री आशीष पांडे ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "यह परिणाम हमारे शिक्षकों की मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और छात्रों की लगन का नतीजा है। विशेष रूप से यह देख कर गर्व होता है कि हमारी बेटियाँ निरंतर आगे बढ़ रही हैं। जहां तक हर्षिता की बात है वह हमारे स्कूल की काफी होशियार बच्ची है। मैँ हमारे स्कूल के सभी टॉपर और सफल विद्यार्थीयों को बधाई देता हुँ साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हुँ।"
उल्लेखनीय है कि राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से सामुदायिक सरोकारों के तहत संचालित अदाणी विद्या मंदिर केन्द्रीय शिक्षा मण्डल से सम्बद्ध है। जहां आसपास के प्रभावित गांवों के 1000 से ज्यादा विद्यार्थीयों को टैब व स्मार्ट क्लासेस से सुसज्जित गुणवत्ता युक्त निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही नाश्ता, खाना, किताब कॉपी, स्कूल बैग, स्कूल यूनिफॉर्म, जूते इत्यादि भी मुफ्त में दिए जाते हैं। वहीं स्थानीय युवाओं को जेईई व नीट जैसी परीक्षा की तैयारी भी ऑनलाइन के द्वारा प्रसिद्ध कोचिंग के शिक्षकों से जोड़कर कराई जाती है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva