रायपुर: संकल्पहोम सोसाईटी फेस-2 लाभांडी में निवासरत गांडासमुदाय के परिवार द्वारा संकल्पहोम विकास समिति के सक्रिय कार्यकर्ता एवं समिति के महामंत्री सत्तू गांडा के नेतृत्व में समिति के सभी सदसयों द्वारा कॉलोनी में गांडा महासभा को आमंत्रित किया गया। लाभांडी के माताओं बहनो ने पारंपरिक तरीके से बांधा पान, हुलहुली देकर एवं युवाओं ने गाजे-बाजे के साथ का जोरदार तरीक़े से फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
गांड़ा महासभा के अध्यक्ष नारायण बाग ने कहा समाज को आदर्श समाज बनाने गांड़ा महासभा कटिबद्ध है एवं मिशन आदर्श समाज 2030 को लेकर निकल पडे है। इस मिशन को सफल बनाने आप सभी समाजजन को आग्रह किया जाता है आप सभी के सहयोग से हमे सफलता मिलेगी। सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष नारायण बाघ ने समाज में शिक्षा के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा शिक्षा के माध्यम से समाज की तक़दीर और तस्वीर बदलेगी। जब समाज में शिक्षा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगी तब सामाजिक विषमता समाप्त होगी।
गांड़ा महासभा के कार्यों से प्रभावित होकर महिलाओं एवं युवाओं ने सदस्यता ली एवं समाज को आदर्श समाज बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर गांड़ा महासभा अध्यक्ष नारायण बाघ, महामंत्री कमने सोना, प्रमुख सचिव डमरू दीप, जिला अध्यक्ष अभिमन्यु जगत, शहर अध्यक्ष बंटी निहाल, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र बघेल, मंगल छत्री, दिनेश तांडी, भूमी महानंद, दीप सिक्का, आनंद नायक, आलेख बाघ, सहदेव सोनी, आशाराम गांडा, हरीश गांडा, कुमार गांडा, पीतम गांडा, दिलीप गांडा, विष्णु गांडा, चोम्पे गांडा, आनंद गांडा, राजेन्द्र गांडा, राजकुमार गांडा, रवि गांडा,राहुल गांडा, सत्रुघन गांडा,अर्जुन गांडा,श्याम,चंदू , रवि, नदू, मोहन, विजय, दुर्गा गांडा जी एवं कॉलोनी के महिलाएं और बुजुर्गगण मौजूद थे। Title in English: Chhattisgarh: The women of Ganda Mahasabha gave a rousing welcome with paan, singing and fireworks.
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva