Home >> State >> Chhattisgarh

Bharatiya digital news
20 October 2022   bharatiya digital news Admin Desk



सूरजपुर में 02 नवम्बर को प्लेसमेन्ट कैम्प

सूरजपुर: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा 02 नवम्बर 2022 को कार्यालय परिसर में सुबह 10.30 से 2 बजे तक प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया गया था।

जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक कैपिटल प्रोटैकसन फोर्स प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के द्वारा सुरक्षा गार्ड हेतु 200 पद महिला या पुरूष शैक्षणिक योग्यता 8 वीं पास एवं 10 वीं पास या फेल आयु 20 से 35 वर्ष, उचाई 167 सेमी, कार्यक्षेत्र हैदराबाद, सम्भावित वेतन 12500 प्रति माह, सुरक्षा सुपरवाइजर हेतु 30 पद, शैक्षणिक योग्यता स्नातक एवं एनसीसी प्रमाण पत्र, आयु 20 से 40 वर्ष, ऊंचाई 172, कार्य स्थल हैदराबाद, सम्भावित वेतन 15500 प्रतिमाह, हाउस कीपिंग हेतु 15 पद केवल पुरूष 8 वीं से 10 वीं पास, आयु 18 से 30 वर्ष, ऊंचाई 165 सेमी तथा सम्भावित वेतन 10000 प्रति माह है।

इच्छुक आवेदक उक्त दिनांक को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठाये। Title in English: Placement Camp on 02nd November in Surajpur.



Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva