भोपाल: मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस समारोह आज से शुरू हो गया है. मुख्य समारोह भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होंगे. जिसके लिए आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर ट्विट करते हुए लिखा" आज का दिन भारत के गौरवशाली, वैभवशाली, शक्तिशाली और समृद्धशाली इतिहास को स्मरण करने और 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने के लिये स्वयं को तैयार करने का अवसर भी है." मुख्यमंत्री निवास पर हुई आकर्षक विद्युत सज्जा मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री निवास में विशेष विद्युत सज्जा की गई। मुख्यमंत्री निवास के मुख्य भवन सहित अन्य कार्यालय कक्षों को भी सजाया गया। उद्यानों और बाहरी द्वार एवं भवन के भीतरी मार्गों पर भी आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। लाल परेड ग्राउंड पर होगी आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ प्रदेश के स्थापना दिवस पर मुख्य कार्यक्रम लाल परेड ग्राउंड भोपाल में होगा। मुख्यमंत्री चौहान सहित जन-प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। सुप्रसिद्ध तीन संगीतकार शंकर, एहसान और लॉय समूह द्वारा बैंड प्रस्तुति और जानीमानी कोरियोग्राफर मैत्रेयी पहाड़ी का साथी कलाकारों के साथ नृत्य नाटिका “शिव महात्म्य” का कार्यक्रम देखने का राजधानी के नागरिकों में उत्साह निर्मित हुआ है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva