Home >> State >> Madhya Pradesh

05 November 2022   Admin Desk



वन्य-प्राणी एवं वन-संरक्षण जागरूकता के लिए दौड़ 6 नवंबर को

भोपाल: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस सप्ताह में वन्य-प्राणी एवं वन-संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए 6 नवंबर को "रन फॉर वाइल्ड लाइफ एण्ड फारेस्ट प्रोटेक्शन" दौड़ की जाएगी। वन विभाग के सामान्य वनमण्डल भोपाल द्वारा आयोजित इस दौड़ के लिए पंजीयन सुबह 5:30 बजे से शुरू होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 7 नवंबर को रविन्द्र भवन भोपाल में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करेंगे। यह दौड़ वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, भोपाल के गेट क्र.-2 (प्रेमपुरा घाट भदभदा) की ओर से सुबह 7 बजे प्रारंभ होकर भदभदा चौराहा, डिपो चौराहा, स्मार्ट सिटी तिराहा, जनजातीय संग्रहालय, राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, श्यामला हिल्स और वोट क्लब रोड से होती हुई वन विहार के गेट क्र.-1 पर सुबह 9 बजे समाप्त होगी। दौड़ में शामिल पुरूष एवं महिला वर्ग के प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को नगद पुरूस्कार दिया जायेगा। इस दौड़ में शामिल होने के लिए आमजन आमंत्रित है। Title in English: MP Bhopal: Race for wildlife and forest conservation awareness on November 6.



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva