08 October 2022   Admin Desk



एनटीपीसी के शानदार 47 साल तो कोरबा यूनिट ने पूरे किये 40 बरस

रायपुर: भारत की सबसे बड़ी एकीकृत ऊर्जा कंपनी, एनटीपीसी लिमिटेड ने अपने स्वर्णिम 47 वर्ष पूरे कर 48 वे वर्ष में प्रवेश किया। सोमवार को एनटीपीसी कोरबा इकाई ने 48वां एनटीपीसी स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया। सन 1975 में अपने स्थापना काल से राष्ट्र की प्रगति में लगातार क्रियाशील एनटीपीसी लिमिटेड नित नई ऊंचाइयों को हासिल कर रही है। एनटीपीसी कोरबा के परियोजना प्रमुख पी एम जेना ने ध्वजारोहण कर स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा की “1975 में शून्य से शुरू हो कर एनटीपीसी 70254 मेगा वाट की क्षमता पर पहुँच चुकी है। थर्मल के साथ साथ आज हम गैस, सोलर, हाइड्रो, विंड सभी माध्यमों से बिजली उत्पादन कर देश को रोशन कर विकास में अपना योगदान दे रही है। रीन्यूऐबल एवं सौर ऊर्जा के क्षेत्र में हम तेज़ी से काम कर रहे हैं।“ कोरबा परियोजना ने पूरे किए 40 साल: एनटीपीसी लिमिटेड की कोरबा परियोजना ने भी 07 नवंबर को अपनी स्थापना के 40 वर्ष पूरे किए। स्वर्णिम 40 वर्ष पूरे कर एनटीपीसी कोरबा ने विद्युत उत्पादन के कई कीर्तिमान रचे हैं। कोरबा परियोजना का सितंबर का प्लांट लोड़ फ़ैक्टर 93.57% रहा को की पूरे एनटीपीसी में सर्वश्रेष्ठ था। इसी प्रकार मासिक लोड फ़ैक्टर 96.67% रहा। यूनिट 2,3,5,6,7 में तेल की खपत निल रही। वार्षिक लोड फ़ैक्टर 97.5% रहा। अक्तूबर माह के अंत तक कोरबा इकाई ने 88.74% पीएलएफ़ के साथ 11849.834 मिल्यन यूनिट का उत्पादन किया। इस दौरान उपलब्धता 91.08% रही। कई बार 100% पीएलएफ़ भी अर्जित हुआ। सीएसआर एवं समाज कल्याण के लिए सदैव तत्पर: एनटीपीसी लिमिटेड के ‘पीपल बिफोर पीएफ़एल’ के सिद्धांत को सफल करते हुए, एनटीपीसी कोरबा समाज कल्याण के लिए निर्णतर प्रयासरत है। हाल ही में हुए बालिका सशक्तिकरण अभियान में 120 बालिकाओं को एक महीने का आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों के लिए मोबाइल हेल्थ क्लीनिक की सुविधा शुरू की गयी। निर्बाध रूप से विद्युत उत्पादन के साथ साथ, एनटीपीसी कोरबा द्वारा सामाजिक विकास के कार्यों का भी निरंतर संपादन किया जा रहा है। स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया। प्रशासनिक भवन स्थित मुख्य महाप्रबंधक सम्मेलन कक्ष में श्री गुरदीप सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एनटीपीसी कर्मियों को स्थापना दिवस की बधाई दी । इस अवसर पर बी. रामचंद्र राव (मुख्य महाप्रबंधक, ओ&एम), एलआर मोहंती (महाप्रबंधक, प्रचालन), मधु एस (महाप्रबंधक, अनुरक्षण), अनूप मिश्रा (महाप्रबंधक, प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन), अंबर कुमार (महाप्रबंधक, राखड़ प्रबंधन), प्रभात राम (विभागद्यक्ष - मानव संसाधन), लोकेश महेंद्र (मुख्य चिकिस्ता अधिकारी), समस्त विभागाध्यक्ष गण), सीईआईएसएफ कमांडेंट अभिषेक चौधरी, यूनियन असोशिएशन के के पदाधिकारी तथा सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मी उपस्थित थे। रक्तदान शिविर का भी हुआ आयोजन इसी के साथ साथ, स्थापना दिवस के उपलक्ष में चिकित्सा विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, एनटीपीसी परियोजना प्रमुख पी एम जेना एवं मैत्री महिला समिति की अध्यक्षा राजश्री जेना ना केवल शिविर का औपचारिक उद्घाटन किया अपितु स्वयं भी रक्तदान कर सभी लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। शिविर का आयोजन संवेदना रक्त बैंक के साथ सहभागिता के साथ आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में 57 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया. जिसमे एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) बी रामचंद्र राव, मधु स (महाप्रबंधक – अनुरक्षण), अंबर कुमार (महाप्रबंधक – राखड़ प्रबंधन), मैत्री महिला समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी गण, सीआईएसएफ कमांडेंट अभिषेक चौधरी, चिकित्सा विभाग के कर्मचारी एवं सीआईएसएफ के अन्य कर्मचारीगण शामिल थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी लोकेश महेन्द्रा के सार्थक मार्गदर्शन में शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ।



Photo Gallery

Advertisement

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva