रायपुर: हाफ बिजली बिल योजना को लेकर छत्तीसगढ़ में बीजेपी कांग्रेस आमने सामने हैं. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने छत्तीसगढ़ सरकार पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार जनता की जेब पर सीधा डाका डाल रही है। बिजली बिल हाफ करने का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने एक ही महीने में जनता के सिर पर 10,000 रुपये तक का बोझ डाल दिया। बिजली बिल में इस अधिभार का करंट भूपेश बघेल सरकार के असली चेहरे को उजागर कर रहा है। यह जनता के साथ छलावा है। जनता के साथ लूट है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने इसके पूर्व एक साल में दो बार बिजली के दाम बढ़ाकर जनता को झटका दिया। अब अधिभार के रूप में जनता को करंट लगाने वाले भूपेश बघेल उस करंट के लिए तैयार रहें, जो जनता उन्हें चुनाव में देने के लिए तैयार है। झूठ बोल रहे है नेता प्रतिपक्ष: मरकाम नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि बिजली बिल हाफ योजना के अंतर्गत प्रति माह 400 यूनिट तक खपत करने वाले किसी भी उपभोक्ता का 10 हजार रु. बिल नही आया है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बिजली बिल के नाम से झूठे एवं मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार प्रदेश के 44 लाख से अधिक घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल हाफ योजना का लाभ दे रही है इसके योजना के माध्यम से प्रदेश के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं का 4 साल मे 3000 करोड़ रुपए से अधिक की बचत हुई है। इस योजना के माध्यम से प्रत्येक उपभोक्ताओं को 4 साल में लगभग प्रति उपभोक्ता 30 से 40 हजार रुपए की बचत हुई है। प्रदेश सरकार देश की इकलौती सरकार है जो प्रदेश की जनता को सबसे सस्ते दरों पर और 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ की सुविधा प्रदान कर रही है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva