Home >> Health

25 November 2022   Admin Desk



CG News: चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के ललित कला प्रदर्शनी- मंत्रमुग्ध कलाकृतियाँ और पेंटिंग्स

रायपुर: पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव ललित कला प्रतियोगिता ‘‘अद्वैत-द थर्ड स्ट्रोक’’ का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत वाल पेंटिंग क्राफ्ट मेकिंग, मॉडल मेकिंग, कैनवास पेंटिंग, डूडल आर्ट, रंगोली, मेहंदी, पेबल आर्ट, मेकअप, हेयर स्टाइलिंग, लाइव स्केचिंग, फोटोग्राफी इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन एम.बी.बी.एस. सत्र 2018 (अंतिम वर्ष) के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया, जिसमें प्रथम वर्ष से लेकर अंतिम वर्ष तक प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

वाल पेंन्टिंग का आयोजन कुल पांच समूह बनाकर किया गया जिनके शीर्षक- इंटिग्रेशन ऑफ आर्ट एण्ड मेडिसीन, पंचसंहार, स्केपिस्म, ब्यूटी ऑफ छत्तीसगढ़, ड्रीम मोटिवेशन इमेजिनेशन थे। इस कार्यक्रम के विजेता इंटिग्रेशन ऑफ आर्ट एण्ड मेडिसीन बने। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती इंदू चटर्जी, विशेष अतिथि के.के. अग्रवाल एवं भोजराज धनगर थे, जो इस प्रतियोगिता के निर्णायक गण भी रहे।

इस कार्यक्रम का आयोजन अधिष्ठाता डाॅ. तृप्ति नागरिया के सहमति, चेयरपर्सन डाॅ. सुमीत त्रिपाठी, एवं को-चेयरपर्सन डाॅ. मंजू अग्रवाल के निर्देशन में सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित विभागाध्यक्षों में डाॅ. अरविन्द नेरल, डाॅ. सुमीत त्रिपाठी, डाॅ. मंजू सिंह एवं डाॅ. मंजू अग्रवाल रहे। इस कार्यक्रम के प्रभारी डाॅ. अनिकेत गुप्ता (सत्र 2018) एवं सचिव डाॅ. लोही महेश्वरी (सत्र 2019) रहे। Title in English: Fine Art Exhibition of Medical College Raipur – Enchanting Artifacts and Paintings.



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva