लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय सरोजनी नगर: राजधानी लखनऊ के पुलिस आयुक्त कमिट लखनऊ के द्वारा चलाये जा रहे अभियान वांछित अभियुक्तों व अपराधियों के धरपकड़ व शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के क्रम में एवं पुलिस उपायुक्त दक्षिणी राहुल राज व अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी मनीषा सिंह के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर। विनय कुमार द्विवेदी एवं प्रभारी निरीक्षक सरोजनीनगर सन्तोष कुमार आर्य के नेतृत्व में थाना सरोजनीनगर पुलिस टीम को तीन दिसंबर को पीड़ित मोहम्मद शाहरूख पुत्र इन्तजार अली नि. म.सं.- 581/38 फर्रूखाबाद चिल्लावां थाना सरोजनीनगर लखनऊ द्वारा सूचना दी गयी कि समय करीब प्रातः 11.00 बजे कुछ लड़के जिनसे पुरानी रंजिश है, मुझे उठाकर मारने की नियत से ले गये थे व मेरे साथ मारपीट भी किये हैं, के संबंध में पीड़ित की तहरीर पर मु.अ.सं.- 0567/22 धारा – 364/323/504 भादवि. पंजीकृत कर वाँछित अभियुक्तों की पतारसी सुरागरसी व गिरफ्तारी हेतु टीमें बनाकर क्षेत्र में मामूर किया गया। दिन सोमवार को थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दो शातिर अभियुक्तगण मनीष त्रिपाठी पुत्र राकेश त्रिपाठी नि. गिन्दनखेड़ा कैलाश बिहार थाना सरोजनीनगर लखनऊ, मानस मिश्रा पुत्र शशिकान्त मिश्रा नि. 581/782 शान्तिनगर थाना सरोजनीनगर लखनऊ को हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर गलती की माफी माँगते हुए कहा कि साहब हम लोगों से गलती हो गयी है, कृपया हमें माफ कर दीजिये। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को जुर्म अन्तर्गत धारा 364/323/504 में अवगत कराते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva