लखनऊ/ संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय * पुलिस कमिश्नरेट के अन्तर्गत 4 तथा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भी 6 नये थाने खुलेगे। * पुलिस कमिश्नरेट आगरा में बमरौली कटारा, ट्रांस यमुना तथा किरावली होगे नए पुलिस थानें। * पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के तहत बिल्हौर क्षेत्र मे अरौल होगा नया थाना। * खीरी में पुलिस चौकी शारदानगर को थाना शारदानगर तथा रिर्पोटिंग पुलिस चौकी खमरिया को थाना खमरिया बनाया गया। * जनपद गाजीपुर में रामपुर मॉझा, महाराजगंज में भिटौली, श्रावस्ती में हरदत्तनगर गिरण्ट व पीलीभीत में करैली बने नये थाने। * पूर्व में नवसृजित हुए थाने रहीमाबाद, क्रासिक रिपब्लिक, वेब सिटी, एयरपोर्ट प्रयागराज, राधानगर में प्रत्येक थाने हेतु 35-35 नये पदो को दी गई मंजूरी। * पूर्व नवसृजित पुलिस चौकी बरौली, भरतरी, बरौली, अमरौली, बीरमपुर, भैमती, देवरहा बाबा आश्रम, महमदपुर पैकवली, पचरासी व गोरारी प्रत्येक हेतु भी 17-17 पद सृजित । * प्रदेश में शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने एवं जन-सामान्य को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए सरकार कृत संकल्प- सीएम योगी।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva