15 December 2022   Admin Desk



लखनऊ: दुबग्गा से काकोरी शहीद स्मारक मंदिर बाज नगर तक तिरंगा रैली निकली

लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय लखनऊ: राजधानी लखनऊ के काकोरी शहीद दिवस की 95वी वर्षगांठ मनाए जाने के क्रम में शासन द्वारा निर्धारित पांच दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा के क्रियान्वयन के क्रम में आज बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी के छात्रों ने युवक मंगल दल महिला व पुरुष के साथ मिलकर शहीद स्मारक उद्यान वसंत कुंज दुबग्गा से काकोरी शहीद स्मारक मंदिर बाज नगर तक तिरंगा रैली निकाली।

दुबग्गा से काकोरी शहीद स्मारक मंदिर बाज नगर तक तिरंगा रैली निकली इस रैली को आई ए एस, ए डी एम प्रशासन विपिन मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर सुबह दस बजे रवाना किया। इसके उपरांत काकोरी शहीद मंदिर बाजनगर में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छात्र-छात्राओं के मध्य 'काकोरी ट्रेन एक्शन का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्व' विषय पर निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता का शुभारंभ भी ए डी एम प्रशासन तथा एस डी एम सदर नवीन चंद्र ने छात्र व छात्राओं को उत्तर पुस्तिकाएं वितरित कर किया।

इस अवसर पर तहसीलदार सदर, तथा विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाचार्य, शिक्षक, छात्र/ छात्राएं उपस्थित थे। अगले चार दिनों तक शहीद मंदिर स्थल पर छात्र-छात्राओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं, जादू के कार्यक्रम, कठपुतली के कार्यक्रम शासन द्वारा आयोजित करने की रूपरेखा बनाई गई है। दिन गुरुवार को भी शहीद मंदिर स्थल पर जादू का कार्यक्रम और कठपुतली के कार्यक्रम बच्चों को दिखाए गए।

एसडीएम सदर नवीन चंद्र ने बताया कि आगामी तीन दिनों तक छात्र-छात्राओं के मध्य जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएं सुबह से आयोजित होगी तथा जादू और कठपुतली के कार्यक्रम का आयोजन छात्र-छात्राओं तथा समाज के सभी वर्गों के लिए होगा। शाम को दीपांजलि का भी कार्यक्रम प्रतिदिन होगा। जनता से अपील है सभी कार्यक्रमों से जुड़े तथा स्वतंत्रता संग्राम विशेषकर काकोरी कांड से जुड़े हुए शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करें।



Photo Gallery

Advertisement

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva