22 December 2022   Admin Desk



देश प्रदेश की खास ख़बरों में...

लखनऊ/संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय * दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर एक हाई लेवल मीटिंग करेंगे। पीएम मोदी इस हाई लेवल बैठक में देश में कोविड-19 से संबंधित स्थिति और सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे। हालांकि भारत में फिलहाल कोविड-19 कंट्रोल में है। लेकिन ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट ड्राइविंग चाइना सर्ज के चार मामलों का देश में पता चला है, जो चिंता का विषय है। * हमारा चीनी का उद्योग एक बड़ा उद्योग है। एक वर्ष में चीनी का 1,40,000 करोड़ का उत्पादन होता है। आज भारत चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है। चीनी के क्षेत्र में काफी अच्छे काम सरकार के माध्यम से हुए हैं: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, दिल्ली * चीनी मिल मुनाफे में रहें और गन्ना किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए इसके लिए इथेनॉल पॉलिसी लाई गई और चीनी कारखानों को इथेनॉल बनाने की अनुमति दी गई। आज 925 करोड़ लीटर इथेनॉल का उत्पादन हो रहा है: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, दिल्ली * लखनऊ: 1 जनवरी से सिनेमाघरों में चलेगा देशभक्ति गीत!! गणतंत्र दिवस के मद्देनजर लिया गया है फैसला, फिल्म चलने के पहले चलेगा देशभक्ति गीत, डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बैठक में जारी किए आदेश, शासकीय भवनों की सफाई रंग पुताई कराई जाएगी। * आगरा : तमंचे के बल पर युवती के साथ दुष्कर्म, पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता के पिता ने थाने में की शिकायत , पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार , थाना फतेहाबाद क्षेत्र के एक गांव का मामला। * सुल्तानपुर: दबंग युवक ने नगरपालिका के ड्राइवर को पीटा, नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी के शीशे भी तोड़े, नाराज सफाई कर्मचारियों ने किया सड़क जाम, मौके पर पहुंचकर चेयरमैन, EO ने खुलवाया जाम, नगर कोतवाली के खैराबाद की घटना। * श्रावस्ती पुलिस ने 8 व्यक्तियों को शांति भंग में किया गिरफ्तार, व्यक्तियों को अलग-अलग थानों से गिरफ्तार किया गया, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया गया चेकिंग अभियान, चेकिंग अभियान चलाकर 47 वाहनों का किया गया चलाना, पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 59000 वसूला शमन शुल्क। * कौशाम्बी: तेज रफ्तार कार ने 2 महिला और 1 मासूम को रौंदा, मासूम बच्चे की मौत,  2 महिला गंभीर रूप से घायल, घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, चरवा थाना क्षेत्र के भीटी गांव का मामला। * बरेली जिले में गैरहाजिर मिले 138 शिक्षकों का काटा वेतन, बीएसए के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले 138 शिक्षक, 1 सप्ताह के निरीक्षण में 138 शिक्षक गैरहाजिर मिले, सभी शिक्षकों का एक दिन का काटा गया वेतन। * मथुरा: तेल टैंकरों से डीजल-पेट्रोल की चोरी का मामला, सीओ प्रवीण मलिक, पूर्ति विभाग ने छापेमारी की, टैंकरों से पेट्रोल-डीजल चोरी करने वाले गिरफ्तार, 2 आरोपी 1250 लीटर तेल, कार के साथ अरेस्ट, थाना जमुनापार के गोपालपुर के पास का मामला। * अमेठी: अमेठी में एक दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर हुआ राख, प्लास्टिक मटेरियल की दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू, मुंशीगंज थाना क्षेत्र कस्बे का मामला। * संभल- कोहरे की वजह से बाइक पेड़ से टकराई, बाइक सवार जीआरपी सिपाही की मौत, हादसे में दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल, मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर हुआ हादसा।



Photo Gallery
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva