Home >> National

28 December 2022   Admin Desk



DGCA ने कृषि कार्य के तैयार किए गए भारत के पहले मारूत ड्रोन ए जी 365 एग्रीकोप्टर को स्वीकृति दी

नई दिल्ली: नागर विमानन महानिदेशक ने आज मारूत ड्रोन को डी जी सी ए किस्‍म का प्रमाणन और स्‍वीकृति दी। हैदराबाद में जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि नया उत्‍पाद, मारूत ड्रोन ए जी 365 एग्रीकोप्‍टर, भारत का पहला बहु-उपयोगी कृषि माध्‍यम श्रेणी का ड्रोन है जिसे प्रतिष्ठित प्रमाणन दिया गया है। ए जी 365 एग्रीकोप्‍टर की कृषि में प्रतिष्ठित कृषि विश्‍वविद्यालयों और अनुसंधान संस्‍थाओं के सहयोग से सघन जांच की गई है। इस जांच में सुरक्षित, विश्‍वसनीय और प्रभावी कृषि कार्यों के लिए फसल से संबंध‍ित मानक प्रचालन प्रक्रिया का विकास भी किया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ए जी 365 एग्रीकोप्‍टर का डिजाइन और विकास भारतीय स्थितियों में किया गया है और इसे विविध उद्देश्‍यों के लिए इस्‍तेमाल किया जा सकता है। इसे दस लाख रूपए के असुरक्षित ऋण के लिए कृषि बुनियादी ढांचा कोष से पात्रता मिली है और केन्‍द्र इस पर न्‍यूनतम ब्‍याज दर लागू करेगा। एग्रीकोप्‍टर की डेढ लाख एकड से अधिक क्षेत्र के लिए सघन जांच की गई है। भारत में निर्मित किसान ड्रोन ए जी 365 विशेष रूप से कृषि उद्देश्‍यों के लिए विकसित किया गया है ताकि फसल की क्षति में कमी, कृषि रसायन सामग्री के कम उपयोग, बेहतर फसल और किसानों के लिए लाभ सुनिश्चित किया जा सके। Source: AIR



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva