Home >> State >> Chhattisgarh

29 December 2022   Admin Desk



दिव्यांगजनों के लिए आंकलन व मूल्यांकन शिविर 04 जनवरी से

धमतरी: दिव्यांगनजों, वृद्धजनों, विधवा, अन्य पेंशन संबंधी मांग और शिकायत तथा सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत संचालित सभी पेंशन संबंधी समस्याओं के निराकरण और छूटे हुए दिव्यांगजनों के मूल्यांकन के लिए आगामी 04 जनवरी से ग्राम पंचायत स्तर पर आंकलन शिविर आयोजित किया जाएगा। उप संचालक समाज कल्याण ने बताया कि जनपद पंचायत धमतरी के तहत 04 जनवरी को ग्राम पंचायत देमार, 05 जनवरी को डाही, कुरूद के ग्राम पंचायत कुल्हाड़ी में 09 जनवरी और चर्रा में 11 जनवरी को आंकलन शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह जनपद पंचायत नगरी के ग्राम पंचायत घुरावड़ में 12 जनवरी, डोकाल में 16 जनवरी, 18 जनवरी को छुही, 19 जनवरी को फरसियां तथा जनपद पंचायत मगरलोड के ग्राम पंचायत खिसोरा में 23 जनवरी और ग्राम पंचायत भोथा में 25 जनवरी को आंकलन शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर का लाभ अधिक से अधिक उठाने की अपील संबंधित क्षेत्र के दिव्यांगजनों से की गई है।



Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva