Home >> State >> Uttar Pradesh

10 January 2023   Admin Desk



News Highlights: देश प्रदेश की खास खबरों की अपडेट....

लखनऊ/संवाददाता - संतोष उपाध्याय * असम के लखीमपुर ज़िला प्रशासन ने ज़िले के पाभो आरक्षित वन में लगभग 500 हेक्टेयर वन भूमि को खाली करने के लिए बड़े पैमाने पर निष्कासन अभियान शुरू किया है। सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती देखी गई। यहां रहने वाले कई परिवार अपने घरों को नष्ट कर जा रहे हैं। * दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत अगले 14 दिनों के लिए बढ़ाई। आफताब पूनावाला ने पढ़ाई के लिए क़ानून की कुछ किताबों की मांग की है। कोर्ट ने अधिकारियों को आफताब को गर्म कपड़े मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है। * उत्तराखंड: जोशीमठ में जिन होटलों और मकानों में अधिक दरारें हैं, उन्हें गिराने का काम आज से शुरू किया गया। * होटल मलारी इन को गिराया जाएगा। इसे चरणबद्ध तरीके से गिराया जाएगा। ये होटल टेड़े हो गए हैं। इसे तोड़ना जरूरी है क्योंकि इसके नीचे भी कई घर और होटल हैं और अगर ये ज्यादा धंसेगा तो कभी भी गिर सकता है। CBRI के एक्सपर्ट आ रहे हैं वे अधिक तकनीकी जानकारी देंगे: मणिकांत मिश्रा, SDRF कमांडेंट * हमने असुरक्षित जोन घोषित किए हैं। वहां से लोगों को निकालने का सिलसिला जारी है, ज्यादातर लोगों को निकाल लिया गया है। सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट रुड़की की टीम यहां आ रही है। उनके दिशानिर्देश पर असुरक्षित घरों को ध्वस्त किया जाएगा: हिमांशु खुराना, DM, जोशीमठ, चमोली * ATC ने ज़िला कंट्रोल रूम को सूचना दी थी, जिसके बाद जामनगर पुलिस, QRT टीम, बम निरोधक दस्ता यहां पहुंचे और बचाव कार्य किया। फ्लाइट में 236 यात्री और 8 कर्मचारी थे। हमने सभी यात्रियों को उतारा और सब की जांच की: प्रेमसुख डेलू, पुलिस अधीक्षक, जामनगर * उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में चल रही शीतलहर के बीच दिल्ली में सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस, पालम में सुबह 8.30 बजे तक न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पालम क्षेत्र में विज़िबिलिटी 50 मीटर और सफदरजंग 200 मीटर दर्ज की गई: आईएमडी * दिल्ली हवाईअड्डे पर खराब मौसम के कारण करीब 50 डोमेस्टिक फ्लाइट देरी से रवाना हो रही है और 18 डोमेस्टिक फ्लाइट देरी से आ रही है। * मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में बम की धमकी | एनएसजी को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, सभी बैगों की अच्छी तरह से जांच की गई है: जामनगर एयरपोर्ट के निदेशक * थाना मांट क्षेत्र में मांट टोल प्लाजा पर सुबह कोहरे के समय एक सड़क हादसा हुआ है। एक पर्यटकों की गाड़ी टैंकर से टकरा गई। गाड़ी में सवार 6 विदेशी लोग घायल हैं। इनका इलाज जारी है। मामले में अग्रीम कार्रवाई की जाएगी: त्रिगुण विशेन एसपी ग्रामीण, मथुरा, उत्तर प्रदेश * गोरखपुर : ADG और IG पंहुचे गोरखनाथ मंदिर। खिचड़ी मेला को लेकर ADG और IG ने किया निरीक्षण।सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों ने किया निरीक्षण। मंदिर के अंदर बाहर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा। SP सिटी,CO गोरखनाथ, SHO गोरखनाथ अन्य रहे मौजूद.



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva