लखनऊ/संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय लखनऊ: राजधानी लखनऊ में जल्द ही आस्था इंटरप्राइजेज के सौजन्य से नेशनल ब्यूटी अवार्ड शो 2023 कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है। जिसमे मुख्य अतिथि बॉलीवुड मशहूर अभिनेत्री इशिता दत्ता होंगी। कार्यक्रम में मशहूर अभिनेत्री दृश्यम दो फेम ब्रांड का प्रमोशन करेंगी और चुने गए बेहतरीन प्रतिभागियों को अवार्ड से सम्मानित करेंगी। आस्था इंटरप्राइजेज द्वारा लखनऊ में 20 मार्च 2023 राष्ट्रीय सौंदर्य अवार्ड शो होने जा रहा है। जिसमे सर्वश्रेष्ठ मेकअप, केशविन्यास, व्यवसायी , डिजाइनर, मॉडल, मंच कलाकार पुरस्कार दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में कई प्रतिभागी उमा शर्मा मेकअप आर्टिस्ट कानपुर, अमित कुमार गुप्ता मेकअप आर्टिस्ट उरई, रेणु अरोड़ा हेयर स्टाइलिस्ट कोटा राजस्थान, शालू ठाकुर पठानकोट, मोनिका दत्त दिल्ली, रंजना कटियार कानपुर, नीतू राठौड़ जालौन, अंजू पुष्कर लखनऊ, राजलक्ष्मी राजपूत लखनऊ, रीना सोनी गोंडा, रीना देवी शाहजहांपुर, गोपाल कृष्ण बिहार को अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके आयोजक अंकित शर्मा होंगे। अधिक जानकारी के लिए डायरेक्टर अंकित शर्मा द्वारा दिए गए नंबर 9559110700 पर सम्पर्क कर सकते है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva