लखनऊ/संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट पर इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग स्टेशन शुरू। यहां 1 दिन में 30 टू व्हीलर और फोर व्हीलर चार्ज हो सकेंगे। टर्मिनल 2 के सामने मौजूद पार्किंग में चार्जिंग स्टेशन स्थापित। 21 रुपये प्रति यूनिट बिजली के साथ 18% GST देनी होगी। वाहन स्वामी को करीब 25 रुपये प्रति यूनिट कर चार्ज लगेगा। लखनऊ: सपा मुखिया अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता - नए साल को लेकर मुलायम सिंह यादव के नाम से जारी किया कलेंडर। उदय प्रताप सिंह ने कहा यह कैलेंडर आज विवेकानद जी की जयंती पर जारी किया गया। विवेकानंद जी और समाजवादियों की सोच एक थी। व्यवस्था में परिवर्तन का सपना विवेकानद जी का और मुलायम सिंह जी का भी है। अखिलेश यादव ने विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें नमन किया। विवेकानंद जी के रास्ते पर चल कर ही देश का भला होगा। दीपक कबीर जी को कैलेंडर तैयार करने के लिए बधाई। अखिलेश यादव का बड़ा बयान कहा, हमने अपनी सोशल मीडिया टीम बदल दी है। भाजपा की सोच जातीय आधार की है लखनऊ: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ पहुंचे, मेयर संयुक्ता भाटिया ने किया स्वागत, 2 दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 'संत समागम' में होंगे शामिल , 5.15 बजे महाराजा हरिश्चंद्र जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के 'दीक्षांत समारोह' में होंगे शामिल, जाटव समाज के साथ चाय कार्यक्रम में करेंगे शिरकत लखनऊ: इंजीनियर और ठेकेदारों से वसूले जाएंगे 3.79 करोड़, शासन की उच्च स्तरीय बैठक में LDA अफसरों को निर्देश, देवपुर पारा में गरीबों के लिए घर बनाने का मामला, घटिया निर्माण पर इंजीनियर, ठेकेदारों से वसूली होगी, सेवानिवृत्त 7 इंजीनियरों, एक कार्यरत अभियंता आरोपी, 4 ठेकेदारों से 3.79 करोड़ की वसूली के लिए निर्देश, एलडीए अब सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर करेगा, नुकसान की भरपाई की वसूली के लिए भेजी गई रिपोर्ट। भारत सरकार के लिए कार्यमुक्त किए गए एडीजी एडमिन पियूष आनंद। पीयूष आनंद की एडीजी सीआईएसएफ के पद पर केंद्र में हुई है नियुक्ति। 1991 बैच के आईपीएस अफसर है पीयूष आनंद। पीयूष आनंद के कार्यमुक्त होने से पीयूष मोरडिया के एडीजी बनने का रास्ता साफ।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva