Home >> State >> Uttar Pradesh

17 January 2023   Admin Desk



उत्तर प्रदेश की खास खबरों में....

लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय * लखनऊ: कोहरे के चलते विमानों, ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाया, सऊदी एयरलाइन की जेद्दा-लखनऊ उड़ान निरस्त, रियाद से आने वाली उड़ान भी तीन घंटे लेट हुई, इसी तरह बंगलूरू से आने वाली उड़ान सवा 2 घंटे लेट, गो-एयर की मुंबई से आने वाली फ्लाइट सवा 2 घंटे लेट, चंडीगढ़ और गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइटें भी लेट हुईं। * लखनऊ: KGMU में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर फंसा आरक्षण का पेच, आर्थिक रूप से कमजोर कोटे में ज्यादा पद देने का आरोप, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने मामले का लिया संज्ञान, आयोग ने KGMU कुलसचिव को 18 जनवरी को किया तलब, KGMU ने 200 पदों पर भर्ती के लिए निकाला था विज्ञापन। * लखनऊ: निजी कंपनी में सरकार का नाम जोड़कर ठगी, जमा कराए असली दस्तावेज नहीं दिया नियुक्ति पत्र, आशियाना थाने में अभ्यर्थियों का जमकर हंगामा, कृषि विकास संस्थान नाम की वेबसाइट पर ठगी, 2 हजार से अधिक नियुक्तियों का विज्ञापन निकाला, यूपी समेत अलग-अलग प्रदेशों के लोगों ने आवेदन किया था। * लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की होगी बहार, भारत- न्यूजीलैंड टी-20 के बाद आएगी आईपीएल की बारी, फरवरी में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाड़ी शहर में जमाएंगे डेरा, मार्च में होने वाले आईपीएल मैच इकाना स्टेडियम में होंगे, अक्टूबर और नवंबर में वनडे विश्वकप के 2-3 मैच भी होंगे। * लखनऊ: पुस्तक प्रेमियों के लिए पुस्तक मेला का आयोजन, यूपी मेट्रो की तरफ से मेले का किया जा रहा आयोजन, हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर एक माह लगेगा पुस्तक मेला, पुस्तक मेले को 16 फरवरी तक किया जाएगा आयोजित, द बुकलैंड बुक फेयर 2023 के नाम से मेले का आयोजन। * लखनऊ: 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस समारोह, मुंबई में आयोजित होगा यूपी प्रदेश दिवस समारोह, CM के सलाहकार अवनीश अवस्थी सम्मानित किए जाएंगे, मनोज मुंतशिर, सांसद निरहुआ सम्मानित किए जाएंगे, हिन्दी फ़िल्मों के गीतकार है मनोज मुंतशिर। * लखनऊ: राजधानी लखनऊ के डीएम का नया आदेश, स्कूल वैन ड्राइवरों को लेकर नया आदेश जारी, 1 बार एक्सीडेंट कर चुके ड्राइवर बर्खास्त किए जाए, स्कूल के वैन चालकों को स्किल ट्रेनिंग कराने के निर्देश, जिला विद्यालय निरीक्षक को निरीक्षण करने के निर्देश। * लखनऊ: पिछड़े वर्ग के 23 लाख छात्र-छात्राओं को मिलेगा वजीफा, मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अफसरों को दिए निर्देश, कक्षा 9 व 10 के छात्रों को 2250 रुपए वजीफा देती है सरकार, केंद्र सरकार ने अब यह राशि बढ़ाकर 4000 रुपए कर दी है। * लखनऊ: आलम नगर रेलवे स्टेशन जल्द बनेगा सेटेलाइट स्टेशन, सेटेलाइट स्टेशन बनाने का काम अंतिम दौर में चल रहा, प्लेटफार्मों व नई लाइनों, ट्रेनों की संख्या बढ़ाने में राहत, सेटेलाइट स्टेशन पर कुल 96 करोड़ रुपए खर्च किया गया। * लखनऊ: BSP के प्रदेश अध्यक्ष का लखनऊ मंडल स्तर पर स्वागत, कल विश्वनाथ पाल का लखनऊ मंडल स्तर पर स्वागत, विश्वनाथ पाल जनसभा और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, मंडल और जिले के कार्यकर्ता उनका जोरदार स्वागत करेंगे। * लखनऊ: लखनऊ में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा, कर्मियों को प्रशिक्षित करेगा किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा, केजीएमयू में विशिष्ट प्रशिक्षण केन्द्र खोला जाएगा, CHC केंद्रों पर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी भी रहेंगे, नेशनल स्वास्थ्य मिशन की ओर से आया है पत्र, अस्पतालों में प्रशिक्षित स्टाफ को भी बढ़ाया जाएगा। * लखनऊ: सरकारी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड सुविधा बेपटरी, स्वास्थ्य महानिदेशक ने अधीक्षकों से रिपोर्ट तलब की, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में 695 अल्ट्रासाउंड मशीनें, कहीं रेडियोलॉजिस्ट नहीं तो कहीं अल्ट्रासाउंड मशीन खराब, कई जिलों में महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा नहीं, एक रेडियोलॉजिस्ट को 2 से 3 सीएचसी की जिम्मेदारी। * लखनऊ: लखनऊ को फ्यूचर्स टेनिस चैंपियनशिप की मेजबानी, 17 से 26 मार्च तक इकाना स्पोर्ट्स सिटी में आयोजन, 25000 अमेरिकी डॉलर होगी इनाम राशि, राजधानी लखनऊ बन रहा स्पोर्ट्स हब। * लखनऊ: संदिग्ध हालत में युवक घर से लापता, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका, पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया, निगोहां थाना क्षेत्र के मस्तीपुर का मामला। * लखनऊ: रेलवे ट्रैक किनारे मिला किशोर का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, सरोजनी नगर निवासी अक्षत का मिला शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा * ग़ाज़ियाबाद: ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले वकील का वीडियो, नशे की हालत में वकील ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, फायरिंग करने वाले वकील का वीडियो आया सामने, फायरिंग में मां के हाथ मे गोली लगने के बाद पहुंची पुलिस, गोली मारने की धमकी देकर दूसरी मंजिल पर खड़ा था वकील, आरोपी को पुलिस ने हत्या की कोशिश में गिरफ्तार कर लिया, घंटों मशक्कत के बाद समझाकर वकील को नीचे उतारा था, ग़ाज़ियाबाद के कविनगर के चिरंजीव विहार की घटना। * लखीमपुर: लखीमपुर में बैंक में 32 लाख कैश चोरी का मामला, लॉकर काटकर 32 लाख नगदी लेकर चोर फरार हुए, पुलिस बाहरी गैंग होने का अंदेशा जता रही है, CCTV से चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही, लॉकर में सिर्फ एक 500 की नोट 25 रुपये के सिक्के छोड़े थे, सदर पुलिस और क्राइम ब्रांच बड़ी चोरी के खुलासे में जुटी, सदर के राजापुर मंडी समिति में स्थित है डीसीबी बैंक। * सहारनपुर: एसडीएम बेहट दीपक कुमार की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन क्षेत्र में एसडीएम ने की छापेमारी, अवैध खनन में लगे 12 ट्रकों को पकड़ा गया, बिना रॉयल्टी ओवरलोड ट्रक निकाले जा रहे थे, सभी ट्रक चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गए, SDM की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप, सभी 12 ट्रकों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। * अलीगढ़: इंवेस्टर्स समिट में 12,500 करोड़ से अधिक का निवेश, हेबिटेड सेंटर में आयोजित हो रहा है कार्यक्रम, इंवेस्टर्स समिट में निवेशक, उद्यमी दे रहे प्रस्ताव, कार्यक्रम में 251 निवेशक कर रहे हैं प्रतिभाग, कार्यक्रम में निवेशकों समेत बेसिक शिक्षा मंत्री मौजूद। * रायबरेली: महिला पुलिस कर्मियों ने निकाली बाइक रैली, बाइक रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक, एएसपी विश्वजीत ने बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी, सड़क सुरक्षा माह के तहत निकाली गई बाइक रैली। * देहरादून: राज्य महिला आयोग का सेमिनार, पुलिस लाइन में हुआ सेमिनार का आयोजन, महिला थानों की कार्यकुशलता के संबंध में सेमिनार, महिला सशक्तिकरण तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने भी शिरकत की, डीजीपी अशोक कुमार भी रहे सेमिनार में शामिल।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva