Home >> State >> Uttar Pradesh

23 January 2023   Admin Desk



लखनऊ में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती पर निकाली गई तिरंगा रैली

लखनऊ/ संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय लखनऊ: राजधानी लखनऊ में दिन सोमवार को हिन्दू जागरण मंच लखनऊ जिला संयोजक सूर्यभान विश्वकर्मा शाण्डिल्य के नेतृत्व में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती एवं अमृत महोत्सव पर स्कूटर इंडिया गौरी स्थित छठ पूजा स्थल पर भारत माता का पूजन श्रीमति गीता गुप्ता द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई और तिलक आरती के विधि विधान से तिरंगा यात्रा का शुभआरम्भ किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में संगठन के कार्यकर्ता तिरंगा ध्वज व मोटर साइकिल के साथ यात्रा में शामिल हुये और सुभाष चौक परिवर्ततन चौक पहुंचे। प्रान्तीय का. प्रमुख कृष्ण कुमार बाबू मिश्रा ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, भारत के स्वन्त्रतता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेताजी थे। वे आजीवन भारतीय स्वाधीनता संघर्ष के लिये युद्ध तथा सैन्य संगठन में रत रहते हुये भारत को आजादी दिलाने के प्रभावी एवं सार्थक प्रयास किये। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अग्रेंजो के खिलाफ लड़ने के लिये जापान के सहयोग से आजाद हिन्द फौज का गठन किया था। इनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया। 'तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा' का नारा देकर उन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ हुकार भरी थी। आजाद हिन्द सरकार ने वादा किया था बाटों और राज करों की उस नीति को जड़ से उखाड़ फेकने का, जिसकी वजह से भारत सदियों तक गुलाम रहा था। कार्यक्रम में संयोजक अभय गौरव बाजपेयी, सहसंयोजक संतोष सिंह तिलन, सहसंयोजक धनश्याम तिवारी, युवा प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह, जिला सम्पर्क प्रमुख बृजेश सिंह, जिला प्रचार प्रमुख संतोष सिंह, संजय गुप्ता राजा भईया क्षेत्रीय मंत्री अवध क्षेत्र पिछड़ा मोर्चा, जिला आर्थिक प्रमुख सुरेश कनौजिया, जिला स्वालंबन प्रमुख नरेन्द्र साव, जिला भूमि अतिक्रमण प्रमुख दिनेश उर्फ सोनू सिंह, विधि शैलेन्द्र यादव, सूचना संग्रह कुलदीप शर्मा, कार्यालय शिवानन्द धीमान, सरोजनीनगर सहसंयोजक दीपक सिंह, ए.के. सिंह, अंबुज , बृजेश, ब्लाक संयोजक सरोजनीनगर बृजेन्द्र , माल संयोजक यशवीर, मलिहाबाद संयोजक दुर्गेश पान्डेय, मनोज प्रजापति, छोटे गौतम, राज कनौजिया, अनुराग, रामलाल, राममिलन, नन्हके सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुये।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva