लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय लखनऊ: राजधानी लखनऊ में प्राप्त विवरण के अनुसार कानपुर हाइवे,पर स्थित एम. जी. इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी शिवपुरा बंथरा में एलुमनाई मीट का आयोजन हुआ। जिसमें बी. टेक व पॉलीटेक्निक के बच्चे सम्मलित हुए। इस अवसर पर संस्था के चैयरमैन सी.एल. शेखर, निदेशक प्रोफेसर डॉ. ए. के. श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक निहित कुमार शेखर, समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष व सभी असोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसर मौजूद रहे। एलुमनाई मीट में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए। इस प्रतिभागियों का संस्था के चेयरमैन ने आभार व्यक्त किया। यह संस्था अपने प्रगति के मार्ग पर बढ़ रहा है 2010 से खुले इस संस्था में 2014 से अभी तक संस्था से बी टेक में 2687 बच्चे पास हुए जिसमे से लगभग 2503 बच्चे प्लेसमेंट पाए व पॉलीटेक्निक में 1023 बच्चे पास हुए जिसमे 896 बच्चे प्लेसमेंट पाए। संस्था के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट ऑफिसर भूपेंद्र सिंह निरंजन ने बताया कि गत वर्ष इस संस्था में लगभग 200 बच्चे मल्टी नेशनल कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ व लगभग 30 बच्चे उच्च शिक्षा के लिए गए।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva