नई दिल्ली: औषधि गुणवत्ता, विनिमयन और प्रवर्तन विषय पर दो दिन का चिंतन शिविर आज से हैदराबाद में शुरु हो रहा है। इसका आयोजन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने किया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया शिविर की अध्यक्षता करेंगे। शिविर में, देश में दवाओं की गुणवत्ता को नियंत्रित करने और उस पर अमल से संबंधित नीतियों और कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में, दवा मानकों में पारदर्शिता को बढ़ावा देकर उसके व्यापार को आसान बनाने से जुड़ी सिफारिशें की जाएंगी। शिविर में, नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ. वी के पॉल, स्वास्थ्य सचिव, आयुष सचिव, औषध निर्माण सचिव, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक भी शामिल होंगे। Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva