Home >> State >> Uttar Pradesh

01 April 2023   Admin Desk



ब्रेकिंग न्यूज: अब तक के देश प्रदेश की खास समाचार

लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय। • लखनऊ: "स्कूल चलो अभियान-2023" का आज शुभारंभ होगा,"संचारी रोग नियंत्रण अभियान" का भी शुभारंभ होगा, वेक्टर कंट्रोल वाहनों का फ्लैग ऑफ भी करेंगे सीएम, CM योगी आदित्यनाथ अभियान की शुरुआत करेंगे, शैक्षणिक सत्र 2023-24 के तहत पुस्तकों का भी वितरण, पुस्तकों, कार्य पुस्तिकाओं के वितरण का शुभारंभ भी करेंगे , लोक भवन सभागार में कार्यक्रम होगा. • लखनऊ: स्कूल चलो अभियान की शुरुआत आज से, सीएम योगी लोकभवन से इसकी करेंगे शुरुआत, इस प्रोग्राम के सभी ब्लॉक में लाइव देखा जा सकेगा, अब तक के नामांकन पर यूपी का स्थान सबसे ऊपर • लखनऊ: आज काली पट्टी बांध कर काम करेंगे कर्मचारी ,पुरानी पेंशन को लेकर विरोध दर्ज कराएंगे कर्मचारी, अटेवा संघ के कर्मचारियों का आज विरोध प्रदर्शन, आज पूरे प्रदेश में होगा प्रदर्शन पीएम को भेजेंगे ज्ञापन. • लखनऊ- राजधानी लखनऊ में आज से आईपीएल की धूम, लखनऊ सुपर जायंट्स की दिल्ली कैपिटल्स भिड़ंत, LSG और DC के बीच खेला जाएगा रोमांचक मैच. • लखनऊ: यूपी में 30 PPS अफसरों के तबादले, गोपाल सिंह पुलिस उपाधीक्षक हाथरस बने, हरिमोहन सिंह सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद, राजीव कुमार यादव सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज, अंशुमान मिश्रा भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय, शैलेन्द्र सिंह परिहार सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज, संतोष कुमार CO पुलिस मुख्यालय सोशल मीडिया, रूकमणि वर्मा डीएसपी पावर कॉरपोरेशन लखनऊ, लालता प्रसाद साहू डीएसपी विशेष जांच, लखनऊ, निष्ठा उपाध्याय पुलिस उपाधीक्षक चित्रकूट बने, केशवनाथ पुलिस उपाधीक्षक संतकबीर नगर बने, सत्येंद्र प्रसाद तिवारी एसीपी लखनऊ नगर बने, रामकृष्ण तिवारी एसीपी गौतमबुद्धनगर बने, पंचम लाल DSP भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ, इंद्रप्रकाश सिंह सहायक पुलिस आयुक्त कानपुर नगर, बृजनंदन राय पुलिस उपाधीक्षक बलरामपुर बनाए गए, नितिन कुमार सिंह एसीपी लखनऊ नगर बनाए गए, रजनीश वर्मा सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ नगर, राजकुमार सिंह एसीपी वाराणसी नगर बनाए गए, अवधेश कुमार पाण्डेय पुलिस उपाधीक्षक हरदोई, चन्द्रपाल शर्मा पुलिस उपाधीक्षक गोंडा बनाए गए, वन्दना शर्मा पुलिस उपाधीक्षक हरदोई बनाई गईं, ज्ञान प्रकाश राय एसीपी गाजियाबाद बनाए गए, बृजेश सिंह पुलिस उपाधीक्षक संतकबीर नगर बने, विवेक सिंह सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद बने, संजय नाथ तिवारी पुलिस उपाधीक्षक अंबेडकरनगर बने, सलोनी अग्रवाल सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद, अरूण सहायक सेनानायक 34वी वाहिनी PAC वाराणसी, अभिषेक तिवारी पुलिस उपाधीक्षक महोबा बनाए गए, लक्ष्मीकान्त गौतम पुलिस उपाधीक्षक झांसी बनाए गए, रूचि गुप्ता पुलिस उपाधीक्षक सहारनपुर बनाई गईं, • लखनऊ: स्पेशल डीजी बनने वालों का नहीं बढ़ेगा वेतन, पदोन्नति न होने से राज्य सरकार ने लिया फैसला • लखनऊ: अवैध स्टैंड व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, CM योगी के निर्देश पर आज से अभियान शुरू, अवैध वसूली रोकने के लिए योगी सरकार सख्त, चिन्हित किए जाएंगे सड़क परिवहन माफिया, 15 अप्रैल तक चलाया जाएगा विशेष अभियान. • लखनऊ: राजधानी लखनऊ में मोबाइल लुटेरों का आतंक, युवती का मोबाईल छीनकर भागा युवक, शोर मचाने पर राहगीरों ने भाग रहे युवक को दबोचा, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया, थाना चौक क्षेत्र के नीबू पार्क के पास की घटना. • लखनऊ: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर कार्रवाई, स्वास्थ्य विभाग ने तीन डॉक्टरों पर की कड़ी कार्रवाई, लंबे समय से गैरहाजिर तीन डॉक्टर हुए बर्खास्त, बिना किसी को सूचना दिए गायब थे सभी डॉक्टर. • लखनऊ: ऐशबाग की यमुना झील से हटाया गया अतिक्रमण, सभी कब्जेदारों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश, मंडलायुक्त ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, यमुना झील को पाटकर किया गया अतिक्रमण, नगर निगम के कई बार शिकायतें की गईं थीं • लखनऊ: बिजली उपभोक्ता को समय पर मिलेंगे सही बिल, सही बिल के लिए योगी सरकार ने उठाए कदम, पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ने दिए जरूरी निर्देश, उपभोक्ताओं को रीडिंग आधारित बिल दिए जाए', रीडिंग आधारित बिल वितरित किए जाने के निर्देश सभी प्रबंध निदेशकों को जारी किए गए निर्देश. • प्रयागराज: आज से नए शैक्षिक सत्र की शुरूआत हो जाएगी, NCRT की पाठ्य पुस्तकें आनलाइन भी उपल्बध, कक्षा 9 से 12 तक की ऑनलाइन पुस्तकें उपलब्ध, वेबसाइट पर अपलोड करें मासिक पाठ्यक्रम विभाजन, विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाने के साथ प्रिंट भी ले सकते हैं. • कानपुर: कानपुर में हुए अग्निकांड का मामला, आज अखिलेश यादव आ सकते हैं कानपुर, अग्निकांड के प्रभावितों से करेंगे मुलाकात. • कन्नौज: मवेशी चट कर गए किसान की मेहनत, देर रात घर गया था रखवाली कर रहा किसान, सुबह आया तो मक्का की फसल से पत्ते गायब , सदर तहसील के जुकय्या गांव का मामला • गोरखपुर: एसडीएम शिवम सिंह की बड़ी कार्रवाई, डीज़ल, पेट्रोल चोरी करने वाले को पकड़ा, टैंकर से डीज़ल, पेट्रोल चोरी वाला अरेस्ट, 450 लीटर चोरी किया गया तेल बरामद , टैंकर से चोरी कर तेल को मार्केट में बेचते थे, चौरी चौरा क्षेत्र के चौरा ग्राम से किया बरामद • आगरा: संदिग्ध हालत में महिला की हुई मौत, मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर आरोप लगाया , पति, ससुर समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आगरा के ट्रांस यमुना के सादरा का मामला l



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva