April 08, 2023   Admin Desk



CG News: डॉ. सुनील कालड़ा ने छन्नू वर्मा को दिया नया जीवन

रायपुर। पचपेढ़ी नाका, कलर्स माले के आगे स्थित कालड़ा प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जरी एवं बर्न सेंटर (एनएबीएच, छ.ग. शासन व छत्तीसगढ़ विधुत मंडल से मान्यता प्राप्त) के संचालक व अंचल के प्रसिध्द कॉस्मेटिक व रिकन्स्ट्रटीव सर्जन डॉ. सुनील कालड़ा ने राजनांदगांव निवासी छन्नू वर्मा को नया जीवन दिया। प्रेसवार्ता में डॉ. सुनील कालड़ा ने बताया कि छन्नो जोकि प्राईवेट कंपनी में कार्यरत है। उसका 8 जनवरी 2021 को रात्रि शिफ्ट के दौरान फैट्री में चलती हुई चैन में दोनों पैर आ गये थे व दोनों पैरों की दिशा बदल गई थी। उसी रात छन्नू को कालड़ा प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जरी एवं बर्न सेंटर में लाया गया एक बार तो डॉक्टरों ने मना कर दिया की पैरों के बचने की उम्मीद नही है क्योंकी राईट पैर उल्टा हो गया था व लेफ्ट पैर की एंकल जाईंट बोन लॉक हो गया था व कटकर बाहर आ गया था। फिर भी डॉ. कालड़ा ने कहा की कोशिश करते है और आज उसी का नतीजा है कि आज छन्नू वर्मा के दोनों पैर सही सलामत हो गये है। डॉ. सुनील कालड़ा ने छन्नू को नया जीवनदान दिया। डॉ. सुनील कालड़ा ने बताया कि छन्नू के पैरों की हड्‌डी चकनाचूर हो गई थी व पैर भी 12 सेंटीमीटर छोटे हो गये थे, जिसे हमने 12 सेंटीमीटर बढ़ाया है। ज्ञातव्य है कि विगत 33 वर्षों से चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. सुनील कालड़ा कटे अंगों को जोड़ने में निरंतर कार्यरत हैं। जोकि छत्तीसगढ़ का एकमात्र सेंटर है। डॉ. सुनील कालड़ा ने पूर्व में भी दोनो हाथ व पैर कटे हुए जोड़े है जोकि एक मिशाल है। डॉ. सुनील कालड़ा ने आगे बताया कि अभी तक 5000 से भी ज्यादा मरीजों के कटे अंगों को जोड़ चुके है तथा पूर्व में अखबार में प्रकाशित समाचार से भी कुछ मरीज आ चुके है। इस तरह के ऑपरेशन माइक्रोस्कोप में देखकर करना पड़ता है और मरीज को सघन निगरानी की जरूरत होती है। क्योंकि इसमें एक-एक सूक्ष्म नसों को आपस में जोड़ना पड़ता है। यदि दुर्घटना में कोई अंग कट जाए तो उसको सुरक्षित रखने के लिए पालीथीन में बर्फ रखकर डॉक्टर के पास जोड़ा जा सकता है। उन्होंने बताया कि बहुत ज्यादा चोट, क्रश या जगह-जगह कटे अंगों को जोड़ना संभव नही है। उन्होंने अंत में यह बताया कि पूरे देश में ऐसे ऑपरेशन बहुत कम होते है।



Advertisement





Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE