नई दिल्ली (NEW DELHI): कोविड संक्रमण से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए कल से देशभर में सभी स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों पर दो दिन तक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया मॉक ड्रिल देखने के लिए कल हरियाणा के झज्जर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जाएंगे और कोविड रोगियों के इलाज से संबंधित तैयारियों को देखेंगे। डॉ. मांडविया ने शुक्रवार को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक ऑनलाइन समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक में उन्होंने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कुछ राज्यों में कोविड संक्रमण बढने के मद्देनजर कोविड प्रबंधन और टीकाकरण की प्रगति का आकलन किया था। केंद्रीय मंत्री ने बैठक के दौरान सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से सोमवार और मंगलवार को सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने को कहा था। Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva