
तुर्किए और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 17 हजार से अधिक हो गई है। राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के अनुसार तुर्किए में लगभग 14 हजार लोग मारे गए हैं। सीरिया में तीन हजार 162 लोगों की मौत हुई है।
राहत एजेंसियों और बचावकर्मियों का कहना है कि मलबे में अब भी कई लोगों के दबे होने के कारण मृतकों की संख्या बढ सकती है। तुर्किए की आपदा एजेंसी ने कहा है कि 28 हजार से अधिक नागरिकों को काहरामनमारस में आपदा क्षेत्रों से निकाला गया। संयुक्त राष्ट्र का पहला सहायता दल तुर्किए से विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर पश्चिमी सीरिया पहुंच गया है।
राष्ट्रपति एर्दोगन ने दो विनाशकारी भूकंपों के लिए अपनी सरकार का बचाव करते हुए कहा है कि इतनी बडी आपदा के लिए तैयारी करना असंभव था।
विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहमण्यम जयशंकर ने कहा है कि तुर्किए के इस्केंडरन में सेना के फील्ड अस्पताल ने काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि अस्पताल में सर्जिकल और इमरजेंसी वार्ड, एक्स-रे लैब तथा मेडिकल स्टोर चल रहे हैं। डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारतीय सेना भूकंप प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए चौबीसों घंटे काम करेगी।
Source: AIR