
चीन में भारतीय राजदूत प्रदीप रावत ने चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वी-चैट पर आयुर्वेद एंड मिलेट्स कॉर्नर जारी किया है। इस सप्ताह गुआंगझु में भारतीय महावाणिज्य कार्यालय में एक समारोह के दौरान इसे जारी किया गया।
उन्होंने वाणिज्य दूत कार्यालय परिसर में इंडिया कॉर्नर-दुकान के विस्तार का भी लोकार्पण किया। श्री रावत ने इस अवसर पर दक्षिण चीन में भारतीय उत्पादों के आयात कारोबारियों से बातचीत भी की।
Source: AIR